सिपाही अर्चना सुसाइड कांड में पहली कार्रवाई: प्रभारी मेजर नयन कुमार को पद से हटाया, मृतका के पति से मिठाई भी मांगा था

सिपाही अर्चना सुसाइड कांड में पहली कार्रवाई: प्रभारी मेजर नयन कुमार को पद से हटाया, मृतका के पति से मिठाई भी मांगा था

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

समस्तीपुर के सिपाही अर्चना कुमारी सुसाइड मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। परिवार के प्रताड़ना के आरोप के बाद पुलिस केंद्र के प्रभारी मेजर नयन कुमार को पद से हटा दिया गया है। नयन कुमार पर सिपाही अर्चना के पति से मिठाई भी मांगने का आरोप है।एसपी विनय तिवारी ने इससे जुड़ा आदेश जारी किया है।

इसके साथ ही पुलिस लाइन के चार अन्य पदाधिकारी का भी तबादला किया गया है। एसपी ने नयन कुमार को सार्जेंट मेजर से हटाते हुए पुलिस कार्यालय के प्रभारी अभियोजन कोषांग और त्वरित विचारण कोषांग का प्रभारी बनाया है। साथ ही पुलिस केंद्र के प्रभारी उपस्कर शाखा विपुल कुमार को पुलिस केंद्र का नया सार्जेंट मेजर बनाया है।

एसपी विनय तिवारी ने कहा कि नयन कुमार पर मृतक सिपाही अर्चना के पति सिपाही सुमन ने हॉक्स टीम में रहने के दौरान मिठाई मांगने का आरोप लगाया था। साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था। जिस कारण जांच होने तक उन्हें उस पद से हटाना जरूरी था। ताकि जांच टीम सही से काम कर सके।

13 सितंबर की शाम सिपाही अर्चना ने ड्यूटी के दौरान कंट्रोल रूम में कर ली थी सुसाइड
बता दें कि 13 सितंबर की देर शाम 112 नंबर कंट्रोल रूम में ड्यूटी के दौरान सिपाही अर्चना कुमारी ने फंदे से लटक कर जान दे दी थी। उनके शव को कंट्रोल रूम का किवाड़ तोड़कर बाहर निकाला गया था।इस घटना के बाद सिपाही अर्चना के पति सिपाही सुमन कुमार ने मेजर नयन कुमार पर कई तरह का गंभीर आरोप लगाया था।

यहां तक की अर्चना ने सुसाइड नोट के साथ अर्चना की मां ने थाने में आवेदन देते हुए नयन कुमार पर पुत्री अर्चना व दामाद सुमन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। हालांकि प्रभारी मेजर शुरू से ही इस आरोपों को खंडन करते रहे हैं।

पुलिस केंद्र के चार अन्य पदाधिकारी भी हटाए गए
समस्तीपुर पुलिस केंद्र दिवा शाखा के प्रभारी सतीश कुमार को पुलिस केंद्र से हटाते हुए लरझाघाट थाना के रिजर्व गार्ड में भेजा गया है।दिवा शाखा के ही मुन्ना राम को मोहनपुर ओपी रिजर्व गार्ड, पुलिस केंद्र के रजिर्व प्रभारी दरोगा प्रथम चंद्रशेखर आनंद सिंघिया थाना रिजर्व गार्ड व प्रभारी रिजर्व दरोगा द्वितीय शिवनंदन कुमार हलई ओपी रिजर्व गार्ड में स्थानांतरित कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!