कुख्यात अपराधी हीरू मियां गिरफ्तार, मोबाइल चार्ज में लगाने के दौरान करंट लगने से किशोर की मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भागलपुर पुलिस ने टॉप 10 बदमाशों में शामिल कुख्यात हीरू मियां उर्फ हीरूआ को खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी पर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उसके पास से पुलिस ने एक कट्टा, एक पिस्टल और चार गोली बरामद किया है।
पुलिस की ओर ‘रोको-टोको अभियान’ की शुरुआत
भागलपुर में अपराध पर लगाम लगाने और यातायात को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस की ओर से ‘रोको-टोको अभियान’ चलाया जा रहा है। जिसको लेकर सुंदरवती महिला महाविद्यालय के आसपास सभी दुकानों और राह चलते राहगीर को जागरूक किया गया। इस दौरान मोटरसाइकिल चालकों और घूम रहे लोगों का परिचय पत्र देखा गया। जांच के क्रम में सभी चालकों के लाइसेंस की जांच की गई जो लोग मौके पर लाइसेंस नहीं दिखा सके उनके वाहनों को जब्त कर लिया गया।
ट्रैक्टर चोरी वारदात सीसीटीवी में कैद
भागलपुर जिला अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र में लोग चोर के तांडव से परेशान है। विगत दो महीने के अंदर करीब आधा दर्जन मोटरसाईकिलों की चोरी हो चुकी है। लेकिन पुलिस अब तक एक भी चोर को पकड़ने में सफल नहीं हो सकी है। वहीं चोरों ने शनिवार देर रात लालूचक अंगारी निवासी मनोज पंडित का घर के सामने से ट्रैक्टर की चोरी कर ली। हालांकि इस पूरी घटना की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई है।
करंट लगने से किशोर की मौत
भागलपुर पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर में एक किशोर की करंट लगने से उसकी मौत हो गई। गोपालपुर नया टोला नवटोलिया निवासी सोनेलाल मंडल का पुत्र अमरजीत कुमार (13 वर्षीय) की मोबाइल चार्ज में लगाने के दौरान करंट लग गई, जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
- यह भी पढ़े
- रघुनाथपुर में लूट की मोटरसाइकिल,लोडेड देसी कट्टा व तीन गोली के साथ आंदर निवासी गिरफ्तार
- बिहार के 6 मजदूरों को तमिलनाडु में बनाया बंधक, मोबाइल बंद होने से परिजन परेशान
- रघुनाथपुर : 26 वर्षो से शिल्पकार विश्वकर्मा की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा कर रहा है गुप्ता वर्क शॉप
- 20 लाख लोन..45 हजार EMI और छूटी पति की नौकरी :समस्तीपुर महिला कॉन्सटेबल सुसाइड मामला
- गली- शहर अपराधियों का कहर ! पटना में नगर परिषद अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, मौके से बरामद हुए दर्जनों खोखा
- JDU एमएलसी राधाचरण सेठ की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में ED की दबिश, 2 बड़े कारोबारी अरेस्ट
- CSP संचालक से लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार: 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा, मुंह में गोली मारकर की थी हत्या
- लूट और डकैती के मामले में फरार चल रहे दो अपराधी गिरफ्तार
- बरसों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- बेलगाम रफ्तार का क़हर, दर्दनाक हादसे में दो बाइक सवार की मौत, आक्रोशितों का हंगामा