छपरा जंक्शन पर रेल अधिकारियों ने किया जागरूक
यात्रियों के प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर रोक,
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, सारण (बिहार):
पूर्वोत्तर रेलवे के वराणसी मंडल के छपरा जंक्शन पर स्वच्छता पखवारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन “स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत” अभियान के तहत किया गया.
भारतीय रेल के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में “नो प्लास्टिक बैग्स हियर” थीम पर रेलवे यात्रियों को प्लास्टिक का थैला इस्तेमाल नहीं करने और प्लास्टिक से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया. स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार ने कहा किप्लास्टिक के प्रयोग से कैंसर जैसी घातक व जानलेवा बीमारी होती है.
उन्होंने पर्यावरण को बचाने हेतु इको-फ्रेंडली कपड़े से बने थैले का प्रयोग करने के लिए यात्रियों को संवाद के माध्यम से प्रोत्साहित किया.
मौके पर स्टेशन मास्टर ओंकार नाथ वर्मा, सीएचआई नीरज कुमार शर्मा, सुधीर कुमार निराला, हेल्थ इंस्पेक्टर सुरभी कुमारी, सुपरवाईजर अशोक सिंह, समाजसेवी शाजिद आलम सोनू व कई यात्री मौजूद रहे.
यह भी पढ़े
ठाकुर अनुकचंद्र जी के आविर्भाव दिवस पर एकत्रित हुए श्रद्धालु
किसान सलाहकार के रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग की तिथि निर्धारित
शांतिनिकेतन को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित करने का क्या महत्त्व है?
राजस्व समन्वय समिति की बैठक में समाहर्त्ता ने दिए कई महत्पवूर्ण निर्देश
भारत में आत्महत्या के प्रमुख कारक क्या है?