ठाकुर अनुकचंद्र जी के आविर्भाव दिवस पर एकत्रित हुए श्रद्धालु 

ठाकुर अनुकचंद्र जी के आविर्भाव दिवस पर एकत्रित हुए श्रद्धालु

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

विनती प्रार्थना और भजन कीर्तन के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया 136वां जन्मदिवस

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

छपरा. युग पुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 136वां जन्मदिवस नवीगंज स्थित सत्संग विहार मंदिर में हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया.
ठाकुर के अनुयायी अहले सुबह से मंदिर प्रांगण में पहुंचना शुरू कर दिए. 5:39 मिनट पर विनती प्रार्थना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्रित हुई और उन्होंने अपने इष्ट का स्मरण किया. तत्पश्चात 5:50 बजे नाम ध्यान तथा 6:00 बजे वाणी पाठ किया गया.
इसके बाद सत्संग एवं भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें महिला पुरुष सभी उम्र के श्रद्धालुओं ने ठाकुर के बताए मार्गों पर चलने की सिख ली. एसपीआर विनय कुमार ने ठाकुर से जुड़ी रोचक गाथाएं साझा की. डॉ रामजीवन दा ने सबसे सुंदर नाम ठाकुर जी भजन गाकर एवं जटाधारी पंडित ने सोहर गाकर ठाकुर को याद किया.

कांति मां, सावित्री मां, पुष्पा मां, इंदिरामां, एवम् रीता मां आदि श्रद्धालुओं ने भी भजन एवं सोहर गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम का समापन ठाकुर भंडारा के साथ किया गया.


कार्यक्रम की सफलता में सत्यनारायण दा, राजेंद्र दा , सत्यप्रकाश दा, हरेंद्र दा, मनोरंजन दा, रजनीश कुमार, मनोज कुमार, ओम प्रकाशदा, चंद्रशेखर कुमार आदि का योगदान सराहनीय रहा.
इस अवसर भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे रहे.

यह भी पढ़े

किसान सलाहकार के रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग की तिथि निर्धारित

शांतिनिकेतन को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित करने का क्या महत्त्व है?

राजस्व समन्वय समिति की बैठक में समाहर्त्ता ने दिए कई महत्पवूर्ण निर्देश

भारत में आत्महत्या के प्रमुख कारक क्या है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!