सिसवन की खबरें :  स्वच्छता अभियान को लेकर बीडीओ ने चलाया जन जागरूकता अभियान

सिसवन की खबरें :  स्वच्छता अभियान को लेकर बीडीओ ने चलाया जन जागरूकता अभियान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

खुले में शौच नहीं करने व साफ-सफाई के लिए किया जा रहा जागरूक

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर परिसर में रविवार को बिहार लोहिया स्वच्छ मिशन अभियान के अंतर्गत बीडीओ सूरज कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में मुखिया प्रतिनिधि सतेंद्र भारती शामिल थे ।इस दौरान पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता कर्मी एवं विकास मित्र मौजूद रहे।  स्वच्छता अभियान के दौरान मेहंदार मंदिर के बाद पंचायत सरकार भवन पर साफ सफाई का कार्य किया गया। जिसके बाद पंचायत भ्रमण करके विभिन्न सरकारी संस्थानों, सार्वजनिक जगहों एवं चौक चौराहों पर सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया गया।

मौके पर उपस्थित पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सतेंद्र भारती ने बताया कि पंचायत के सभी गांव, टोले, मोहल्ले में जाकर लोगों को साफ सफाई हेतु जागरूक किया जा रहा है। पंचायत में ऐसे जगहों को भी चिन्हित किया गया है, जहां के लोग अभी भी खुले में शौच करते हैं। खुले में शौच नहीं करने के लिए लाेगाें को जागरूक किया जा रहा है या फिर ऐसे जगहों को चिन्हित करके शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।

बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया गया यह गांधी जयंती तक चलेगा तथा प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व में पंचायत के सभी सड़कों, गलियों, सभी घरों, सार्वजनिक जगहों, सरकारी संस्थानों, सरकारी विद्यालयों को साफ सुथरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर बीडीओ ने की बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत तथा भीखपुर पंचायत में बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा होने वाले जन संवाद कार्यक्रम को लेकर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में बैठक की गई। बैठक के दौरान उन्होंने प्रशासन द्वारा होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रखंड कर्मियों से चर्चा की।

 

सिवान सिसवन मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटेगा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिवान सिसवन मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटेगा इस संबंध में सिसवन अंचला अधिकारी सतीश कुमार द्वारा सोमवार को जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि इसको लेकर विभागीय पत्र जारी हुआ है जारी पत्र के अनुसार 20 सितंबर से अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बहुत से जगह पर लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है जिसे वीभागीय पत्र जारी होने के बाद से हटाने का कार्य किया जाएगा।

 

विश्‍वकर्मा पूजा पर गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिवान सिसवन:विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के चाटेया गांव में शैलेन्द्र यादव के सौजन्य से भक्तिमय गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गायक सिकन्दर सुहाना ने अपनी गायकी से सबको झकझोर कर रख दिया। सबसे पहले उन्होंने मंच पर आते ही हंस वाहिनी के पुकार में भक्ति गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में सबसे पहले प्रसूराम ब्यास ने भी भक्ति गीत से वातावरण भक्तिमय बना दिया। इस बीच मंच का संचालन कर रहे कवि गोलू कुमार ने भी आगत अतिथियों के स्वागत में काव्य पाठ से मन मोहा। इसी दौरान उन्होंने भी एक प्रेरणा दायक लघु कथा प्रस्तुत किया। उक्त अवसर पर, भोजपुरी कवि अमल यादव , रविन्द्र यादव , रूपेश यादव, महेश यादव , राकेश यादव, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

नालंदा में पुलिस जवानों के बीच चले लात-घूंसे,क्यों?

रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने 7 वें चार्टर दिवस का किया आयोजन

जमीनी विवाद में चाकूबाजी, महिला समेत दो ज़ख्मी

छपरा जंक्शन पर रेल अधिकारियों ने किया जागरूक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!