गया में बाइक छिनतई गिरोह के दो अपराधी दबोचा गए
पुलिस ने नेशनल हाईवे पर किया गिरफ्तार, राहगीरों से हथियार के बल पर करते थे लूट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया पुलिस ने नेशनल हाईवे पर बाइक छिनतई की घटना को अंजाम देने के मामले में सफल उद्भेदन कर लिया है। चोरी की बाइक के साथ दो कुख्यात अपराधी भी गिरफ्तार किए गए हैं।
गया में बाइक छिनतई गिरोह के दो अपराधी दबोचा गए:पुलिस ने नेशनल हाईवे पर किया गिरफ्तार,
राहगीरों से हथियार के बल पर करते थे लूट पकड़े गए दोनों अपराधियों को लेकर आते आमस थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार
पकड़े गए दोनों अपराधियों को लेकर आते आमस थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार
गया पुलिस ने नेशनल हाईवे पर बाइक छिनतई की घटना को अंजाम देने के मामले में सफल उद्भेदन कर लिया है।
चोरी की बाइक के साथ दो कुख्यात अपराधी भी गिरफ्तार किए गए हैं।
सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रभारी एसएसपी हिमांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत सप्ताह आमस और गुरुआ थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर बाइक सवार राहगीरों से हथियार के बल पर बाइक लूटपाट की घटना को अपराधी अंजाम दे रहे थे।पकड़े गए दोनों अपराधी लूटी गई बाइक को बेचने के बाद पैसे का बंटवारा आन लाइन किया करते थे। पकड़े गए कुख्यात अजय कुमार उर्फ साधु यादव रोशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ियों पर अवैध शराब की भट्ठी चला रहा था। जिसे नष्ट किया गया है। इस मामले में केस दर्ज किया गया है।
बाइक लूट की घटना में चार केस दर्ज
जीटी रोड पर बाइक सवार राहगीरों से उनकी बाइक लूटपाट की घटना को लेकर चार प्राथमिक की दर्ज हो चुकी थी। आमस थाने में दो इनमें 332/23,297/23 और गुरुआ थाना में 302/23,313/23 दर्ज है। दर्ज केस के बाद अनुसंधान जारी किया गया।सिटी एसपी ने आगे बताया कि इसी क्रम में आमस पुलिस रोको टोको वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक के साथ ऋषि कुमार नामक युवक पकड़ा गया। उससे पूछताछ की गई तो मामले में हाल के दिनों में जीटी रोड पर लूटपाट का खुलासा हुआ। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर कुख्यात अपराधी अजय कुमार उर्फ साधु यादव को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों अपराधियों ने खोला राज
पुलिसिया पुछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि हाल के दिनों में आमस और गुरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर बाइक लूट कांड को हमलोगों के द्वारा ही अंजाम दिया जा रहा था। लूटी हुई बाइक को सस्ते दामों में शराब माफियाओं को बेचते थे।
कुख्यात है अजय उर्फ साधु यादव
अजय कुमार उर्फ साधु यादव पर रोशनगंज थाने में पांच केस दर्ज हैं। झारखंड के चतरा ज़िले के हंटरगंज थाने में रंगदारी और 17 सीएलए,आमस में चोरी की बाइक तथा शराब का केस, इसके अलावा बांकेबजार व झारखंड के कोडरमा ज़िले के झुमरी तिलैया में केस दर्ज हैं। इसके अलावा ऋषि कुमार का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
बिजली की करेंट लगने से युवक की मौत, परिजन शोक में डूबे
छपरा में एक साथ नेता, पत्रकार, एनजीओ सहित सैकड़ों प्रतिष्ठित लोगों का आईडी हैक
सिसवन की खबरें : प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थल का किया निरीक्षण