“स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के तहत मुखिया और पर्यवेक्षक ने लगाया बच्चों का क्लास
बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को पढ़ा रहे है स्वक्षता की पाठ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक (सारण):-
लोहिया स्वच्छ भारत मिशन फेज – 2 के तहत 15 सितंबर से लेकर 02 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमे भिन्न – भिन्न दिनों को विभिन्न प्रकार के आयोजन आयोजित किया गया है। इसी के तहत आज की कार्यक्रम स्वक्षता की कक्षा की रखी गईं थी। इसी कड़ी में आज बहरौली मुखिया अजीत सिंह और बहरौली स्वक्षता पर्यवेक्षक के द्वारा सरकारी विद्यालयों के छात्रों के बीच जाकर स्वक्षता की पाठ पढ़ाया गया।
कक्षा में उन्होंने बच्चो को बताया की आप सभी बच्चे कचरा मुक्त बहरौली बनाने के लिए सबसे पहले कचरा उठाना सीखना होगा। जो भी घर में कचरा हो रहा है उसमें सुखा कचरा नीला बाल्टी (डस्टबिन) में और गीला कचरा हरा बाल्टी (डस्टबिन) में डालना है। जो भी कचरा घर में संग्रह हो रहा है उसे स्वक्षता दूत के माध्यम से कचरा भवन तक पहुंचना है। जहा कचरा से जैविक खाद बनना है।
शौच के लिए कभी भी खुला क्षेत्र का उपयोग न करके शौचालय का उपयोग करना है। जिनका भी शौचालय निर्माण हुआ है उनको हमेशा उसी का उपयोग करना है और जिनका नही हुआ है ओ जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण करा कर के उसी का उपयोग करना है। पर्यवेक्षक के द्वारा बच्चों को बताया गया की आप सभी अपने गांव घर परिवार में सभी लोगों से बताए की एक रुपए प्रति दिन के हिसाब से 30 रुपए प्रति माह उपयोगिता शुल्क देना है।
उपयोगिता शुल्क देने के बाद रशीद लेना भी नहीं भूलना है। मुखिया और पर्यवेक्षक के द्वारा बच्चों से अपने घर में माता -पिता से भी इस अभियान में शामिल कर कचरा मुक्त बहरौली और कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए बताया गया। साथ ही साथ स्वक्षता और उपयोगिता शुल्क से सबंधित कई तरहों का स्लोगन भी बताया गया। मौके पर स्कूल परिवार के शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़े
- तेरह सूत्री मांगों को लेकर वार्ड सदस्यों ने दिया धरना,सरकार के बिरुद्ध जमकर लगाया नारा
- विद्युत प्रवाहित कंटीले तार की चपेट में आकर किसान की मौत
- वार्ड सदस्यों ने किया प्रदर्शन
- रघुनाथपुर पुलिस ने दो अपराधियों को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार,दो भागने में रहे सफल