सिसवन के भीखपुर और रामगढ़ में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जनसंवाद में डीएम सहित जिले के तमाम अधिकारी हुए शामिल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के भिखपुर पंचायत के जगदीशपुर गांव स्थित पंचायत सरकार भवन और रामगढ़ पंचायत के मेंहदार स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की जनसुनवाई और सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने और शुलभ करने को लेकर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारीयों ने भाग लिया.
डीएम और विभागीय अधिकारियों ने सरकार की ओर से आए ग्रामीणों को प्रदत्त लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ जन समस्याओं की जमीनी जानकारी लिया.लोगों की समस्याओं के निदान के लिए आयोजित जन संवाद में डीएम ने ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए उनकी समस्याओं को सुना और निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.
जन संवाद के दौरान विभागीय अधिकारी अपने अपने विभाग में चल रहे योजनाओं को लेकर जनता से सीधा संवाद स्थापित किया.जिला पदाधिकारी ने कहा, “कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की योजनाओं के बारे में सभी जिला वासियों को अवगत कराना है.साथ-साथ उनके विचार और परामर्श प्राप्त करना है, ताकि विकास के लिए और क्या-क्या चीज की जा सकती है.इस तरह के कार्यक्रमों से बहुत फायदा होता है और साथ ही जनता से सीधा संवाद करने का मौका मिलता है.
मौके पर डीएम के अलावा डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव सहित स्थानीय मुखिया बबिता सिंह, जीप सदस्य ब्रजेश सिंह,बीडीओ सुरज सिंह,सीओ सतीश कुमार , बीसीओ रेयाज अहमद, पीओ सुबोध कुमार सिंह सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़े
अतिक्रमणकारियों पर प्रशास ने चलवाया बुलडोजर
सिवान की खबरें :फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन
विश्व ओज़ोन दिवस पर भारत की उपलब्धियाँ क्या है?
भारत में बंधुत्व के आदर्शों को प्राप्त करने की चुनौतियाँ क्या है?
विज्ञान में महिलाओं के कम प्रतिनिधित्व के कारण लैंगिक असमानता है,कैसे?
प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नत दो शिक्षकों का हुआ अभिनंदन