स्कूल के रसोइया ने मुखिया पर दर्ज कराई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के एक स्कूल के रसोइया ने पंचायत के मुखिया द्वारा स्कूल में आकर गाली गलौज करने एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाकर मुखिया के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार जिले के पानापुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसंतपुर की रसोइया राधिका देवी ने पंचायत के मुखिया अमरेन्द्र कुमार सिंह पर गाली- गलौज करने एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 15 सितंबर की दोपहर में मुखिया अमरेन्द्र कुमार सिंह अपने दो सहयोगियों के साथ विधालय पहुंचे थे एवं मेरे साथ गाली गलौज कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि रसोइया की रिपोर्ट पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
- यह भी पढ़े
- कटिहार में 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार: आधार अपडेट, खाता खोलने के नाम पर ठगी
- मशरक प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बने बहरौली मुखिया अजीत सिंह, लोगों ने दी बधाई
- प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
क्या वोटरों को किसी बेहतर को चुनने का अवसर मिल सकेगा?
सिसवन के भीखपुर और रामगढ़ में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अतिक्रमणकारियों पर प्रशास ने चलवाया बुलडोजर