प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
श्रीनारद मीडिया, विक्कीबाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में गुरुवार को प्रधानमंत्री मातृत्व जांच शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सक डॉ कविता सिंह के नेतृत्व में आयोजित शिविर में प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
इस दौरान गर्भावस्था के दौरान होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव तथा रोगग्रस्त माताओं को गर्भावस्था के इलाज के लिए चिकित्सक के संपर्क में रहने की सलाह दी गई। शिविर में गर्भवती माताओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, कोरोना समेत गर्भस्त शिशु की गतिविधि को देखा गया।
जांच उपरांत सभी गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम,आयरन,पारासिटामोल व अन्य आवश्यक दवाइयां दी गई। गर्भवती महिलाओं को डाक्टर कविता सिंह ने सलाह में बहुत खास बातो का जानकारी देकर महिलाओं को गर्भावस्था में किन किन बातो पर ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढ़े
मशरक प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बने बहरौली मुखिया अजीत सिंह, लोगों ने दी बधाई
क्या वोटरों को किसी बेहतर को चुनने का अवसर मिल सकेगा?
सिसवन के भीखपुर और रामगढ़ में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अतिक्रमणकारियों पर प्रशास ने चलवाया बुलडोजर