यूपी: प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, जेल में बंद पति को मिली खबर तो पेशी पर जाते वक्त पुलिस वैन से कूद भागा, फिर.
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क: .
यूपी के अमरोहा में एक कैदी पुलिस की गाड़ी से कूदकर भाग गया. रातभर पुलिसकर्मी उसकी तलाश में खाक छानते रहे. हालांकि, अगले दिन पुलिस ने मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है. पकड़े जाने के बाद कैदी ने अपने भागने की जो वजह बताई उसे सुनकर पुलिसवाले हैरान रह गए. उसकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. आइए जानते हैं पूरा मामला…
दरअसल, घटना दो दिन पहले की है जब वाजिद अली नाम के अपराधी को मुरादाबाद जेल से पुलिस वैन द्वारा अमरोहा लाया जा रहा था. इसी बीच वह अमरोहा-जोया रोड पर चलती वैन से कूद गया और फरार हो गया. पुलिस कस्टडी से कैदी के फरार होने पर हड़कंप मच गया. पुलिस रातभर वाजिद को तलाशती रही मगर वह नहीं मिला. इधर, लापरवाही बरतने पर वैन के चालक समेत तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया.
पुलिस से मुठभेड़ में पकड़ा गया वाजिद हालांकि, फरार हुआ वाजिद ज्यादा देर तक पुलिस की नजरों से नहीं बच सका. बीते मंगलवार को अमरोहा पुलिस की वाजिद से मुठभेड़ हो गई. जिसमें उसके पैर में गोली लग गई और वह भाग नही सका. आखिरकार, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद वाजिद को अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद उसका बयान लिया गया. इस दौरान उसने वो वजह बताई, जिसके कारण पुलिस कस्टडी से भागा था.
पत्नी के प्रेमी को खोजने के लिए हुआ था फरार
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ में वाजिद ने बताया कि साल भर पहले मुरादाबाद जेल में रहते हुए उसकी दोस्ती रिजवान नाम के अपराधी से हो गई थी. जेल में वाजिद की पत्नी अक्सर उससे मिलने आया करती थी. वाजिद ने अपनी पत्नी को रिजवान से भी मिलवा दिया. इसके बाद रिजवान और वाजिद की पत्नी करीब आ गए. जब रिजवान जेल से छूटा तो वाजिद की पत्नी को लेकर गायब हो गया. इधर, जब वाजिद को इस बात की खबर लगी तो वो भड़क उठा. लेकिन जेल में रहने के कारण वो कुछ नहीं कर सका. ऐसे में बीते सोमवार को जब उसे पेशी पर लाया जा रहा था वो पुलिस वैन से कूद कर भाग गया. वाजिद अपनी पत्नी और उसके प्रेमी रिजवान को खोजकर सबक सिखाना चाहता था. बताया जा रहा है कि पत्नी के करीब आने को लेकर वाजिद की रिजवान से जेल में कई बार लड़ाई भी हुई थी. मगर रिजवान को उससे पहले जमानत मिल गई और मौके पाकर वो वाजिद की पत्नी को ले उड़ा. इस बीच वाजिद पुलिस कस्टडी से भागकर उन दोनों खोज रहा था. मगर चंद घंटों में ही पकड़ा गया. उसके पास से पुलिस को अवैध तमंचा व कारतूस मिला है.
पुलिस ने दी ये जानकारी
मामले में सीओ सतीश कुमार ने बताया कि 18 सितंबर को अमरोहा में पेशी पर लाए गए अभियुक्त वाजिद अली, निवासी गंगवार थाना रेहरा पुलिस हिरासत से भाग गया था. उसे 19 सितंबर को थाना अमरोहा देहात पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. गहनता से पूछताछ करने के बाद यह बात संज्ञान में आई है कि वाजिद की पूर्व पत्नी के संबंध एक अन्य अपराधी रिजवान से हो गए थे. इसी को लेकर वाजिद और रिजवान में आपसी रंजिश चल रही थी.
यह भी पढ़े
बिहार में IPS अनुसूइया रणसिंह को नागरिक सुरक्षा का उपनिदेशक बनाया,क्यों?
लैंड फॉर जॉब्स मामले में तीन अफसरों पर भी चलेगा मुकदमा
उच्च शिक्षा के लिये श्रेयस छात्रवृत्ति योजना क्यों महत्वपूर्ण है?
संविधान में समाजवादी और पंथनिरपेक्ष शब्दों पर बहस क्यों हो रही है?