सिसवन की खबरें : सरयू नदी में नहाने के दौरान युवक की डुबने से हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान)
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर पंचायत के सरौत गांव के एक युवक की गुरुवार को नहाने दौरान सरयू नदी में डुबकर लापता हो गया।लापता युवक की पहचान सरौत गांव निवासी अवधेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे हरेराम ब्रह्माचारी बाबा के स्थान के पास सरयू नदी में नहाने गया था। उसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया, जिसके चलते वह डुब गया एवं लापता हो गया।मिली जानकारी के अनुसार युवक तैरना नहीं जानता था।
सरयू नदी के किनारे स्थित हरेराम ब्रहचारी बाबा के आश्रम में खड़े लोगों ने युवक को डुबते देखा तो हो हल्ला किया जिसके बाद लोग नदी की तरफ दौड़े तबतक वह डुब चुका था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मुखिया मुन्ना कुमार पासवान ने घटना की सूचना सिसवन थाना,सिओ ,बीडीओ को दिया।घटना की सूचना के बाद सिओ सतीश कुमार, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सिसवन थाना के एएसआई शिवमंगल राम घटनास्थल पर पहुंचे तथा गोताखोरों कि मदद से लापता युवक की खोज शुरू करवाया।
चैनपुर बाजार में अतिक्रमण कर बनाए गए कई पक्के निर्माण ध्वस्त किये गये
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान)
सिसवन: प्रखंड के चैनपुर बाजार में अतिक्रमण कर बनाए गए कई पक्के निर्माण ढाहे गए। दंडाधिकारी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच चैनपुर बाजार में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।जिला प्रशासन एवं अंचल प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में गुरुवार को अंबेडकर चौक से चैनपुर ओपी तक सड़क के दोनों किनारों से स्थाई और अस्थाई निर्माण को हटाया गया। इस अभियान में दो दर्जन से अधिक पक्का निर्माण भी ढाह दिया गया। इस पक्का निर्माण सड़क के दोनों किनारों पर बने नालों पर अवैध रूप से बनाया गया था।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मुख्य सड़क के दोनों तरफ लगने वाली दुकानों को हटा दिया गया। कई दुकानों और घरों के सड़क पर बनी सीढ़ियों को भी जेसीबी की मदद से हटा दिया गया। बता दें कि चैनपुर बाजार में सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या आम हो गई थी।
जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घनाएं हो रही थी।नालों और सड़कों पर अतिक्रमण की वजह से सुबह नौ बजे से शाम के सात बजे तक इस क्षेत्र में वाहन चलाना दूर पैदल चलना भी मुश्किल होता है। सिओ सतीश कुमार ने बताया इस तरह का अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रखंड के सिसवन बाजार में भी चलाया जाएगा, ताकि सड़कों पर आवागमन बिना किसी रुकावट के हो सके।उन्होंने बताया कि दुबारा अतिक्रमण करने पर चिन्हित अतिक्रमणकारी दुकानदारों का सामान जप्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
लंपी बीमारी से बचाव को लेकर किया गया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान)
हसनपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में पशुओं में होने वाले लंपी बीमारी से बचाव को लेकर गुरुवार को पशुओं के डॉक्टर द्वारा किसानों को जागरूक किया गया पशुओं के डॉक्टरों द्वारा किसानों को बताया गया कि कैसे लंपी बीमारी से पशुओं का बचाव हो सकेगा तथा पशुओं का रखरखाव किस तरह से करें कि पशुओं को लंपी बीमारी ना हो।
जमीनी विवाद निपटारा करने का चार आवेदन आये
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान)
रघुनाथपुर अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर चार लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि गुरुवार को जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा आवेदन दिया गया।
यह भी पढ़े
समस्तीपुर साइबर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी:फिंगर प्रिंट स्कैन कर रुपए निकासी मामले में कार्रवाई
बिहार में IPS अनुसूइया रणसिंह को नागरिक सुरक्षा का उपनिदेशक बनाया,क्यों?
लैंड फॉर जॉब्स मामले में तीन अफसरों पर भी चलेगा मुकदमा
उच्च शिक्षा के लिये श्रेयस छात्रवृत्ति योजना क्यों महत्वपूर्ण है?
संविधान में समाजवादी और पंथनिरपेक्ष शब्दों पर बहस क्यों हो रही है?