यूपी: जिस थाने में तैनात था सिपाही, वहीं दर्ज हुई FIR, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल!
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
यूपी के बिजनौर के एक थाने में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात एक सिपाही पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा. कथित तौर पर सिपाही ने चरित्र प्रमाण पत्र के सत्यापन के नाम पर 1000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. जब इसकी शिकायत जिले के एसपी के पास तक पहुंची तो उन्होंने सिपाही पर एक्शन ले लिया. एसपी ने सिपाही के खिलाफ उसी के थाने में मुकदमा लिखाते हुए उसको गिरफ्तार करवा दिया है.
बता दें कि पूरा मामला बिजनौर के बढ़ापुर थाने का है. जहां मोहित पुंडीर नाम का एक सिपाही थाने में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात था. पास के गांव कुआं खेड़ा निवासी कृष्ण सिंह ने थाने में चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था. जिसके सत्यापन के लिए सिपाही मोहित उससे रिश्वत के रूप में 1000 की मांग की.पीड़ित कृष्ण सिंह ने इस मामले की शिकायत फोन द्वारा पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन से कर दी.
एसपी ने शिकायत की जांच थाना प्रभारी सुदेश कुमार से कराई तो जांच में मामला सही पाया गया. जिसके बाद आरोपी सिपाही मोहित पुंडीर को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ बढ़ापुर थाने में ही भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया. इतना ही नहीं बाद में उसको गिरफ्तार भी कर लिया गया. अब उसको जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि आरोपी सिपाही द्वारा चरित्र सत्यापन के नाम पर पैसों की मांग की गई थी, जो जांच में सही पाई गई. ऐसे में सिपाही को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े
सफेद कबूतर को उड़ा कर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस
सिसवन की खबरें : सरयू नदी में नहाने के दौरान युवक की डुबने से हो गई मौत
समस्तीपुर साइबर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी:फिंगर प्रिंट स्कैन कर रुपए निकासी मामले में कार्रवाई