Breaking

मशरक की खबरें :  आशा की मौत पर आश्रित पति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सौंपा गया मुआवजा चेक

 

मशरक की खबरें :  आशा की मौत पर आश्रित पति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सौंपा गया मुआवजा चेक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ता की मौत होने के बाद सरकार के द्वारा उसे सरकारी मुवाअजा के रूप में चार लाख रूपए मिलने थें उसी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रभारी डॉ संजय कुमार की मौजूदगी में मृत आशा कार्यकर्ता पुष्पा देवी के पति उमेश कुमार श्रीवास्तव को 4 लाख का चेक मुवाअजा के रूप में सौंपा गया।

मौके पर बीसीएम लव कुश कुमार,बीएमसी कुमुद रंजन, रितेश कुमार मौजूद रहें। प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि दक्षिण टोला गांव निवासी आशा कार्यकर्ता पुष्पा देवी की मौत हो गई उसी में सरकार के तरफ से मुवाअजा मिलना था उसी को लेकर कागजी कार्यवाही करते हुए मृतक आशा कार्यकर्ता के आश्रित पति उमेश कुमार श्रीवास्तव को चार लाख का चेक सौंपा गया।

 

क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक सारण ने मशरक में विद्यालयों का किया निरीक्षण , गंदगी पर जताई नाराजगी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार को मशरक प्रखंड के अलग-अलग विधालयो का औचक निरीक्षण किए। वही निरीक्षण के दौरान विधालयो में कुछ कमियों पर नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द सुधार करने का दिशा निर्देश जारी किया। निरीक्षण के दौरान बीआरसी परिसर अवस्थित सरकारी विद्यालय में प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाए गए और विधालय बिना किसी लिखित आदेश के शिक्षक के भरोसे पाया गया पर निरीक्षण अंत होते ही प्रधानाध्यापक विधालय पहुंच गए। वही निरीक्षण के दौरान दो महिला शिक्षक अनुपस्थित पाई गई।

निरीक्षण के उपरांत उन्होंने प्रधानाध्यापक को सुधार को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। वही परिसर में फैली गंदगी पर नाराजगी जताई और जल्द से जल्द परिसर की समुचित सफाई का निर्देश दिया । शिक्षा उप निदेशक ने प्रधानाध्यापक कार्यालय में शिक्षक उपस्थिति पंजी, अभिभावक गोष्ठी पंजी,शिक्षा समिति पंजी एवं छात्र उपस्थिति पंजी की भी जांच की। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति के अनुपात में शिक्षकों की संख्या अधिक है।

वही विधालय परिसर में शौचालय नहीं होने पर उन्होंने आश्चर्य जाहिर किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के द्वारा कक्षा में छात्र एवं छात्राओं के द्वारा पढाई को लेकर पूछताछ की और विधालय में बन रहे मध्यान्ह भोजन योजना का किचेन में पहुंच गुणवत्ता की गहनता से जांच पड़ताल की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!