हाजीपुर के राज हनी मर्डर के आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

हाजीपुर के राज हनी मर्डर के आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पटना STF और डीआईओ की टीम कल लेकर पहुंचेगी वैशाली, CCTV आया सामने

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

वैशाली में 10 सितंबर को आरएन कॉलेज के पास मुथूट फाइनेंस कंपनी से 55 KG सोना लूट में शामिल हनी राज की गोली मारकर हत्या की गई थी। गुरुवार को एसटीएफ ने जयपुर से दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। हनी राज हत्या मामले में मुख्य आरोपी चंचल कुमार साह अपने सहयोगी रुदल राय के साथ जयपुर में छुपा हुआ था। उसे पटना एसटीएफ गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को दोनों अपराधी को वैशाली लेकर आया जाएगा। पीसी करके सारी जानकारी दी जाएगी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जयपुर से चंचल कुमार साह और रुदल राय की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार दोनों को अपराधी को पटना एसटीएफ और डीआईओ की टीम हाजीपुर लेकर आ रही है।एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जो बताया जा रहा कि दोनों अपराधी को पकड़ने के दौरान का है। एसटीएफ टीम ने जयपुर से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर बिहार के लिए निकल गई है। फिलहाल वैशाली पुलिस उसके हाजीपुर पहुंचने का इंतजार कर रही है।

बता दें कि 10 सितंबर को मुथूट फाइनेंस सोना लूट के आरोपी राज हनी को बाइक सवार चार अपराधियों ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी थी। हनी राज को सात गोली मारी गई थी। वैशाली की पुलिस ने हनी राज की हत्या मामले में तीन आरोपी अशोक कुमार, इंद्रजीत कुमार और विजय कुमार को दो देसी पिस्टल और 240 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर को जेल भेज दिया है। हांलाकी फरार चल रहे आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी।

मुथूट में हुई थी सबसे बड़ी लूट
23 सितंबर 2019 को बदमाशों ने हाजीपुर में दिन-दहाड़े हथियार के बल पर मुथूट फाइनेंस से करीब 55 किलो 777 ग्राम सोना और 50 हजार रुपए की लूट कर ली थी। घटना देश के लिए चर्चित रहा है। सोना लूट की वारदात में दो दर्जन शातिर पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। फिलहाल इस मामले में धीरे धीरे सभी को जमानत मिल गई है जबकि अभी भी कई फरार बताए जा रहे हैं

यह भी पढ़े

बीडीसी पति हाथ में शराब की बोतल लेकर  डांसर के साथ लेकर लगा रहे थे ठुमके

एनजीओ प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर एवं राधा किशोरी बालिका इंटर कॉलेज रामनगर के संयुक्त तत्वधान में सामुदायिक संगोष्ठी

Durga Chalisa Lyrics with Meaning (श्री दुर्गा चालीसा)

hanuman chalisa with lyrics hindi and English श्री हनुमान चालीसा

Leave a Reply

error: Content is protected !!