ईवीएम की त्रुटिहीन एटीपी व एफएलसी, बाधारहित चुनाव की गारंटी : डीएम
वीवीपैट के एटीपी कार्य का लिया जायजा.
कहा सबको होनी चाहिए एरर के समाधान की जानकारी.
ईवीएम वेयरहाउस पहुंच दिए आवश्यक निदेश.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
एटीपी और एफएलसी कार्य जितनी सूक्ष्मता और सावधानी से पूर्ण किया जाएगा चुनाव उतना ही सुगम और निर्बाध संपन्न होगा.
उक्त बातें डीएम अमन समीर ने शनिवार को ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे वीवीपैट के एटीपी कार्य का जायजा लेने के दौरान कहीं.
उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन मतदान के दौरान बीयू, सीयू और वीवीपैट की तकनीकी गड़बड़ी को न्यून करने के प्रति दृढ़संकल्पित है. इसलिए एटीपी और एफएलसी कार्य को पूरी तन्मयता और एकाग्रता के साथ करने की अवश्यकता है.
उन्होंने बताया कि ऐसा देखा गया है कि वीवीपैट को लेकर अधिक समस्या आती है, इसलिए इसमें होने वाली तमाम एरर और उसके समाधान की जानकारी सभी अभियंताओं के साथ साथ सभी मास्टर ट्रेनर और चुनाव कर्मियों को भी अवश्य ज्ञात होनी चाहिए, ताकि चुनाव के दिन बूथ पर ही समस्या का त्वरित निपटारा किया जा सके.
डीएम श्री समीर ने ईसीआईएल से आए अभियन्ता आकाश वर्मा से पहले की मशीनों से वर्तमान मशीन में किए गए अपग्रेडेशन, वीवीपैट के ऑन होते ही निकलने वाले सेवन स्लिप तथा उससे प्राप्त होने वाली सूचना और जानकारियों को बारीकी से समझा साथ ही सीयू के ऑन होने के बाद उसके डिस्प्ले सेक्शन पर प्रदर्शित होने वाली डायग्नॉसिस रिपोर्ट आदि पर चर्चा की.
श्री समीर ने इवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस के भवन की भी पड़ताल की. उन्होंने भवन विभाग के अभियंता को भवन एवं खिड़की और दरवाजों की आवश्यक मरम्मत करने, परिसर में उग आए खर-पतवार के विनष्टीकरण के साथ आवश्यक स्थानों पर ब्रिकिंग और कंक्रीटिंग करने, गार्ड रूम को विस्तारित करने तथा अलग से सन्तरी पोस्ट का निर्माण करने के निदेेश दिए. विद्युत विभाग को पूरी बिल्डिंग की जांच कर खराब स्विच, पंखे व लाइट आदि को दुरुस्त करने को भी निदेशित किया.
इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, ईवीएम नोडल सह डीएमडब्लूओ रजनीश कुमार, अभियंता भोजनाथ एम एम, मास्टर ट्रेनर नदीम अहमद, चंद्रशेखर कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, राजू कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह तथा कार्यपालक सहायक आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
शोभा की वस्तु बनकर रह गया नल जल का टंकी
सीवान के कई महावीरी मेले विगत कुछ दिनों में तीन की हत्या,क्यों?
खतरे ग्लोबल हैं तो उससे निपटने का तरीका भी ग्लोबल होना चाहिए-PM मोदी
आधा दर्जन बड़ी आईटी कंपनियों की बिहार में दिलचस्पी, निवेश करने को हैं तैयार; पटना आया ज्यादा पसंद
पांच करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड समेत 2 अपराधी गिरफ्तार