खनुआ नाला पर सभी तरह के अतिक्रमण एवं अवरोध को सात दिनों के अंदर हटाएं: डीएम
तीसरे दिन भी जारी रहा अभियान.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
लगातार तीसरे दिन भी खनुआ नाला पर बने दुकानों को हटाने का अभियान जारी रहा. जिलाधिकारी अमन समीर शनिवार को स्वयं स्थिति का जायजा लेने पहुँचे. उन्होंने करीम चौक एवं मौना चौक पर अवस्थित अतिक्रमण वाले दुकानों को हर हाल में रविवार तक तुड़वाने के निदेश दिए.
जिलाधिकारी श्री समीर ने सख्त लहजे में खनुआ नाला पर अवस्थित सभी छोटे बड़े अतिक्रमण एवं अवरोध को एक सप्ताह के अंदर हटवाने की बात कही.
उन्होंने अतिक्रमण एवं अवरोध उत्पन्न करने वालों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं अतिक्रमण व अवरोध को हटा लें अन्यथा प्रशासन के द्वारा हटाने के पश्चात दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी.
इस अवसर पर सदर एसडीओ संजय कुमार राय, ओएसडी गंगा कांत ठाकुर, डीपीओ स्थापना धनंजय कुमार पासवान आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
खनुआ नाला पर सभी तरह के अतिक्रमण एवं अवरोध को सात दिनों के अंदर हटाएं: डीएम
पुलिस चाहे कुछ भी कर ले, मैं शराब की तस्करी कभी नहीं छोडूंगा-तस्कर
डीडीसी ने नलकूपों की मरम्मति एवम जीणोंद्धार के दिए निदेश
शोभा की वस्तु बनकर रह गया नल जल का टंकी
सीवान के कई महावीरी मेले विगत कुछ दिनों में तीन की हत्या,क्यों?
खतरे ग्लोबल हैं तो उससे निपटने का तरीका भी ग्लोबल होना चाहिए-PM मोदी
आधा दर्जन बड़ी आईटी कंपनियों की बिहार में दिलचस्पी, निवेश करने को हैं तैयार; पटना आया ज्यादा पसंद