भगवानपुर व सकरी में महाबीरी मेला को ले प्रशासन अलर्ट
24 एवं 25 सितम्बर को आयोजित होगा मेला
100 से अधिक लगेंगे जिला पुलिस बल एव दो दर्जन स्थानों पर दंडाधिकारी तैनात किए जाएंगे
सकरी में है प्रशासन की विशेष फ़ोकस
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
जिला का चर्चित महाबीरी मेला भगवानपुर एवं सकरी में रविवार से दो दिनों तक आयोजित की जायेगी ।
इसी दिन प्रखंड मुख्यालय बाजार भगवानपुर में भी मेला का आयोजन किया
जायेगा ।मेला को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार दल बल के साथ लगातार सकरी एवं भगवानपुर में गस्ती लगा रहे हैं ।
मेला को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन समाजिक स्तर पर भी संपर्क स्थापित कर रहा है । पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ने बताया कि सकरी एवं भगवानपुर बाजार में एक ही दिन महाबीरी मेला एवं जुलूस का आयोजन होता है । उन्होंने बताया कि दोनों जगह के लिए लगभग 100 पुलिस बल , लगभग दो दर्जन दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती होगी । उन्होंने बताया कि इसके अलावा अनुमंडल थाना क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ उपस्थित रहेंगे ।
उन्होंने बताया कि दो स्थानों के आखाड़ा के लाइसेंस धारकों को निर्देशित किया गया है कि मेला स्थल पर आर्केस्ट्रा का प्रदर्शन , हाथी , घोड़ा , ऊंट आदि के प्रवेश वर्जित रहेगें । उन्होंने बताया कि सकरी में 14 एवं भगवानपुर में 10 प्वाइंट चिन्हित किया गया है । जहाँ दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेगें । उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर से किसी द्वारा भी मेला या जुलूस में शांति भंग करने की कोशिश की गई तो उसे बक्सा नही जाएगा ।
- यह भी पढ़े
पोषण जन आंदोलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
कनिष्क हवाई जहाज समुद्र में कैसे दफन हो गई?
खनुआ नाला पर सभी तरह के अतिक्रमण एवं अवरोध को सात दिनों के अंदर हटाएं: डीएम
पुलिस चाहे कुछ भी कर ले, मैं शराब की तस्करी कभी नहीं छोडूंगा-तस्कर
डीडीसी ने नलकूपों की मरम्मति एवम जीणोंद्धार के दिए निदेश
शोभा की वस्तु बनकर रह गया नल जल का टंकी
सीवान के कई महावीरी मेले विगत कुछ दिनों में तीन की हत्या,क्यों?
खतरे ग्लोबल हैं तो उससे निपटने का तरीका भी ग्लोबल होना चाहिए-PM मोदी
आधा दर्जन बड़ी आईटी कंपनियों की बिहार में दिलचस्पी, निवेश करने को हैं तैयार; पटना आया ज्यादा पसंद