डीएम एसपी के नेतृत्व में देर रात से सुबह तक चला सघन अभियान, 40 ट्रकों के साथ अवैध बालू जब्त,

डीएम एसपी के नेतृत्व में देर रात से सुबह तक चला सघन अभियान, 40 ट्रकों के साथ अवैध बालू जब्त,
77 लाख रुपए जुर्माना, 6 गिरफ्तार.
अवैध खनन परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ जारी रहेगा अभियान: डीएम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

 

अवैध बालू के परिवहन, खनन एवं ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध डीएम और एसपी का संयुक्त अभियान शनिवार की देर रात्रि से रविवार की सुबह तक चला. इस सघन छापेमारी अभियान में कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में ट्रकों को पकड़ा गया साथ ही लाखों रुपए जुर्माने लगाए गए.

यह छापामारी जिला स्तर पर गठित दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के विभिन्न दलों के द्वारा की गई जो गरखा चिरांद रोड, मेंहिया एवं अन्य जगहों पर की गई.

छापेमारी के क्रम में अब तक 06 की गिरफ्तारी की गई. खनन विभाग ने इस दौरान 15 ओवरलोडेड वाहनों को जब्त किया इनमे कुछ बगैर चालान वाले बालू लदे ट्रक भी शामिल रहे. इन सब पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
जप्त वाहनों पर खनन विभाग सारण ने भी लगभग 40 लाख रुपए का दंड अधिरोपित किया है.

वही दूसरी तरफ छापामारी अभियान के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने कुल 25 ओवरलोडेड बालू से लदे ट्रकों पर लगभग 37 लाख रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया.
जिला पदाधिकारी ने सख्त एवं स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जिला में किसी भी स्थिति में बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन पर सख्त कदम उठाकर रोक लगाई जाएगी.

यह भी पढ़े

World Cleanup Day:सफाई सभ्यता का अंग है,कैसे?

सितंबर के आखिरी रविवार को क्यों मनाया जाता है विश्व मूक बधिर दिवस?

बड़हरिया की आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका ने दी आंदोलन की चेतावनी 

रामलला के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व बड़हरिया में निकलेगी शौर्य और रामजी की रथ यात्रा

Leave a Reply

error: Content is protected !!