भगवानपुर में रविवार की रात निकलेगा अखाड़ा

 

भगवानपुर में रविवार की रात निकलेगा अखाड़ा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

सकरी में मेले को लेकर प्रशासन अलर्ट

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान )

सीवान जिले के भगवानपुरहाट थाना क्षेत्र के  नभगवानपुर व सकरी में महावीरी अखाड़ा मेले के आयोजन को लेकर दुकानें सजाई जा रही हैं। रविवार की रात महावीर जी की पूजा अर्चना करके अखाड़ा निकाला जाएगा। अखाड़ा मेला के आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

प्रखंड मुख्यालय में अखाड़ा समितियों द्वारा जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस मुख्यालय के पुरानी बाजार, भगवानपुर, रामपुर, महम्मदपुर, चक्रवृद्धि होते हुए भगवानपुर कॉलेज परिसर में आएगी। कॉलेज परिसर में दोनों अखाड़ा समितियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भव्य स्टेज बनाया गया है।

वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला लगाया है। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजाई जा रही हैं। सकरी में शनिचरा स्थान परिसर शंकरपुर में मेले का आयोजन होगा। इसमें सकरी व शंकरपुर के अखाड़े शामिल होंगे। अखाड़ा समितियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सोमवार को मेला का आयोजन होगा।

मेले में लोगों की काफी भीड़ होने की संभावना है। भगवानपुर व सकरी में महावीरी मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारियां की गईं हैं। इसके लिए दोनों जगहों के करीब 25-30 स्थानों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

एसडीओ व एसडीपीओ इसपर पूरी नजर रखे हुए हैं। बीडीओ डॉ. कुंदन, सीओ रणधीर कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार मेले को लेकर क्षेत्र में हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।

यह भी पढ़े

सारण पुलिस सजग और तत्पर, विगत सप्ताह में की 259 गिरफ्तारियां 

डीएम एसपी के नेतृत्व में देर रात से सुबह तक चला सघन अभियान, 40 ट्रकों के साथ अवैध बालू जब्त,

World Cleanup Day:सफाई सभ्यता का अंग है,कैसे?

सितंबर के आखिरी रविवार को क्यों मनाया जाता है विश्व मूक बधिर दिवस?

बड़हरिया की आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका ने दी आंदोलन की चेतावनी 

रामलला के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व बड़हरिया में निकलेगी शौर्य और रामजी की रथ यात्रा

Leave a Reply

error: Content is protected !!