भगवानपुर व सकरी में महावीरी अखाड़ा मेले का हुआ आयोजन
परम्परागत हथियारों के साथ शामिल हुए लोग
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
भगवानपुर व सकरी में सोमवार को महावीरी अखाड़ा मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उत्साहित युवकों ने अपने-अपने अखाड़े में करतब दिखाकर शौर्य का प्रदर्शन किया। प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर कॉलेज के मैदान में मेला का आयोजन हुआ। इसमें भगवानपुर व रामपुर की अखाड़ा समितियां अखाड़े लेकर प्रदर्शन करते हुए आईं। वहीं शनिचरा स्थान परिसर शंकरपुर में सकरी व शंकरपुर की अखाड़ा समितियां अखाड़ा जुलूस लेकर आईं। हाथी, घोड़े के साथ अखाड़ा जुलूस निकाला गया।
मेले में अखाड़ा लाने के लिए पहले से हीं रूट निर्धारित किया गया है। प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से हीं अखाड़ा लाने की हिदायत दी गई है। अखाड़े के साथ मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहे। अखाड़ा जुलूस में युवा ऑर्केस्ट्रा के साथ गानों की धुन पर थिरकते रहे। लोगों ने ऑर्केस्ट्रा का लुत्फ उठाया। सकरी में ईदगाह के पास से होकर अखाड़े को निकालने को लेकर पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट रहा।
इस मेले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने भी व्यापक तैयारियां कर रखीं हैं। पुलिस उपद्रवी तत्वों व मवालियों की हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। इन पर अंकुश लगाने और जुलूस व मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस बलों को तैनात किया गया था। करीब पच्चीस चिन्हित स्थानों पर पुलिस बलों के साथ मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे।
एसडीओ रोचना माद्री व एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन इसपर पूरी नजर रखे हुए थे । इस अवसर पर बीड़ीओ डॉ कुंदन , सी ओ रंधीर कुमार , आरक्षी निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी सकरी में तथा भगवानपुर में एस आई अनिल कुमार एवं खुशबू कुमारीं दलबल के साथ उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
ट्रूडो ने किस आधार पर भारत पर लगाए आरोप?
नदी में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल
अमनौर की खबरें : सांसद रूढ़ी की माता के प्रथम पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
मशरक की खबरें : डुमरसन में कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम , पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन