छपरा रेलवे जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को लेकर बदलाव, कुछ ट्रेनें रद्द
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क
छपरा रेलवे जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को लेकर सीवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं। कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। कई रि-शिड्यूलिंग, शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन और नियंत्रण कर चलाई जायेगी। यार्ड रिमॉडलिंग कार्य में सिवान छपरा के बीच ट्रेन रूट ब्लॉक रहेगा। 6 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक ट्रेन प्रभावित रहेगी। यह सारी जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने दी।
इन ट्रेन को किया रद्द
छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 15105/15106, यह ट्रेन 28 अक्टूबर, 2023 तक निरस्त रहेगी।
री-शेड्यूल ट्रेन
छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी संख्या 05145 छपरा से 60 मिनट की देरी से रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
शॉर्ट ओरिजिनेशन/शॉर्ट टर्मिनेशन
छपरा-मथुरा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22531। यह 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 और 27 अक्टूबर 2023 को सीवान रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी और छपरा-सीवान के मध्य निरस्त रहेगी। इसके अलावा 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस छपरा तक चलाई जाएगी।
छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 11060। ये 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26 और 29 अक्टूबर 2023 को सीवान रेलवे स्टेशन से चलाई जायगी। गाड़ी छपरा-सीवान के मध्य निरस्त रहेगी और 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा तक चलाई जाएगी।
इसे नियंत्रित किया जाएगा
ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11123 ब्लॉक अवधि में मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी विशेष गाड़ी संख्या 04654 ब्लॉक अवधि में मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी संख्या 05146 ब्लॉक अवधि में मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या15102 ब्लॉक अवधि में आवश्यकतानुसार नियंत्रित कर चलाई जाएगी।