समस्तीपुर पुलिस ने छपरा से पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस ने छपरा से पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के समस्तीपुर जिले की पुलिस ने चोरी के जेवरात एवं रुपये के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अपराधियों को छपरा से गिरफ्तार किया है. पटोरी थाना क्षेत्र में पिछले तीन माह से लगातार घर में चोरी की घटना की शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने इन्हीं मामलों में कार्रवाई करते हुए इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बाबत जानकारी दी.

विशेष टीम का गठन:
जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि जुलाई से सितंबर तक पटोरी थाना क्षेत्र में लगातार गृह भेदन की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. चोरों के द्वारा समस्तीपुर पटोरी रेल मार्ग और पटोरी रेलवे स्टेशन से सटे घरों को निशाना बनाया था. जेवरात एवं रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. लगातार हो रहे चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटोरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गयाथा.

ऐसे मिली कामयाबीः
एसपी ने बताया कि इन सभी घटनाओं को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सभी घटनाएं अंतर जिला गिरोह के सदस्यों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा था. वो रेलवे मार्ग से सटे गांव मोहल्ले के वैसे घरों में जिनके पीछे फसल लगी खेतों में छुप जाते थे. रात्रि में चोरी की घटना देकर पुनः ट्रेन से अपने-अपने घर चले जाते थे. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इन सभी को सारण जिला अंतर्गत सोनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा: इन लोगों ने बताया कि चोरी की घटना के दूसरे दिन ही जेवरातों को सोनपुर थाना क्षेत्र के बरबट्टा बाजार स्थित ज्वेलर्स दुकान के मालिक रोशन कुमार के पास बेच देते थे. यह लोग पूर्व में कई बार हाजीपुर एवं अन्य थाना क्षेत्र से जेल जा चुके हैं. इन लोगों का आपराधिक इतिहास भी है. पूछताछ के क्रम में इन लोगों ने बताया कि ये लोग पटोरी थाना क्षेत्र के अलावे वैशाली जिले एवं साहुदाई एवं अन्य थाना क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  त्रिकुटा पर्वत पहुंचे साहिब दरबार के पीठाधिपति 

बिहार : हाजीपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 55 KG सोना लूटने वाले अपराधी गिरफ्तार

Income Tax: दरभंगा सहित देश के पांच शहरों में इनकम टैक्स का छापा, मचा हड़कंप; निशाने पर कई बिजनेसमैन

एकात्म मानववाद के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय।

Leave a Reply

error: Content is protected !!