सिसवन की खबरें : त्रिकुटा पर्वत पहुंचे साहिब दरबार के पीठाधिपति
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के साहिब दरबार द्वारा गयासपुर से शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी के लिए रवाना हुआ जत्था त्रिकुटा पर्वत पर पहुँच गया,जहाँ की तस्वीरे सामने आई है।त्रिकुटा पर्वत की तस्वीरें शेयर करते हुए साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य श्री सरकार जी ने लिखा है कि त्रिकुटा पर्वत पर वह अनुभूति हो रही हैं जो अभी तक कही नही हुई है ऐसा लग रहा है कि हम लोग सीधे स्वर्ग की यात्रा कर रहे हैं।
प्रकृति का सारा सौंदर्य मानो त्रिकुटा पर्वत के गोद मे समाया हुआ है.ऐसा लगता है कि सुबह-सुबह सूर्य देव माता के दर्शन करने को लेकर त्रिकुटा पर्वत उदयमान हो रहे हो। यहां की ऐसी मान्यता है कि यहां पर आने वाले लोगों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है जो शुद्ध अंतर आत्मा से मांगी जाती है।उन्होंने आगे लिखा कि जो प्राणी भारत भू के धार्मिक स्थलों को दर्शन कर के उनका नमन करते हुए धर्म की यात्रा करता है उसके पाप अपने आप ही नष्ट हो जाते है इस लिए जब भी धार्मिक स्थलों का दर्शन करना चाहिए उस समय हर व्यक्ति का मन पवित्र होना चाहिए तभी धर्मिक यात्रा सफल मानी जाती है।
बीडीओ ने स्कूलों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्कूल की जांच सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सिसवन प्रखंड के विभिन्न स्कूलों की जांच की गई जांच के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति तथा बच्चों के मिलने वाले मध्यान भोजन को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य से जानकारी ली गई वही सही समय पर स्कूल में आने तथा बच्चों को सही शिक्षा देने को लेकर कहा गया।
स्थानांतरित कर्मियों को दी गई विदाई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन मनरेगा भवन स्थानांतरण हुए कर्मियों को लेकर विदाई समारोह का आयोजन किया गया बताते चले कि इस विदाई समारोह में मनरेगा पीओ सुबोध कुमार सिंह सहित प्रखंड के सभी अधिकारियों ने भाग लिया वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इस विदाई समारोह में अपने भागीदारी निभाई गई
फ्री मेडिकल कैंप का आयोज
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा में फ्री मेडिकल कैंप का आयोज किया गया इस संबंध में आयोजित कैंप में पहुचे डाक्टरों द्वारा जनकारी दी गई। डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि आयोजित कैंप में आए हुए लोगों का मुफ्त में इलाज किया गया वहीं जरूरतमंद लोगों के बीच में दवा का भी वितरण किया गया।
राजस्व विभाग द्वारा शिविर लगाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के भीख पुर में राजस्व विभाग द्वारा कैंप आयोजित कर दाखिल खारिज सहित भूमि से संबधित सुधार को लेकर कई कार्य किए गए। आयोजित कैंप लोगों को ऑनलाइन रसीद काटना तथा दाखिल खारिज करने तथा समय पर राजस्व जमा करने को लेकर भी कैंप में बताया गया है।
पोषण मेले का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर स्थिति आंगनबाड़ी पोषण मेले का आयोजन किया गया।आयोजित पोषण मेले में आंगनबाड़ी केंद्र पर काम करने वाली महिलाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं के खान पान एवं स्वास्थ्य को लेकर जनकारी दी गई वही छोटे-छोटे बच्चों के स्वस्थ सुधार को लेकर भी पोशाक मेले में जानकारी दी गई।
हसनपुरा में शिव चर्चा का हुआ
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा में शिव चर्चा का हुआ आयोजन बताते चले की हसनपुरा प्रखंड हसनपुर में शिव चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। वही शिव चर्चा के दौरान भगवान शिव के विषय में चर्चा करने वाले प्रवचन करता द्वारा जानकारी दी गई है। लोगों में समानता की शिव चर्चा में भाग लेने वाले लोगों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ।
यह भी पढ़े
डॉ. ब्रजभूषण मिश्र होंगे अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के सत्ताईसवें राष्ट्रीय अध्यक्ष!
Income Tax: दरभंगा सहित देश के पांच शहरों में इनकम टैक्स का छापा, मचा हड़कंप; निशाने पर कई बिजनेसमैन
एकात्म मानववाद के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय।