इलाज के दौरान गर्भवती महिला की हुई मौत, परिजनों ने चिकित्सक एवं नर्स के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो जाने पर महिला के परिजनों ने चिकित्सक एवं नर्स के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार सारण जिले के गौरा ओपी क्षेत्र के गौरा गांव निवासी नागेन्द्र राय की गर्भवती पत्नी सुनिता देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई ।
इस संबंध में मृतका के पति ने इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर चिकित्सक एवं नर्स के खिलाफ थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में मृतक महिला के पति ने बताया है कि उनकी पत्नी सुनीता देवी पांच महीने से गर्भवती थी। अचानक उसके पेट में दर्द होने पर उसकी मां एवं अन्य उसे लेकर गौरा स्थित आर आर हेल्थकेयर पहुंचे जहां क्लिनिक में मढ़ौरा असोइया निवासी डॉ राजकुमार उर्फ राजू सिंह , एवं खबसी निवासी नर्स उषा देवी ने उसका इलाज शुरू किया।
इलाज के दौरान उनकी पत्नी की स्थिति बिगड़ने लगी तो परिजनों ने रेफर करने के लिए कहां लेकिन चिकित्सक एवं नर्स ने उनकी पत्नी को जबरन रोके रखा । डाक्टर एवं नर्स की इलाज में लापरवाही बरतने के कारण रविवार को उनकी पत्नी की मौत हो गई।उनकी पत्नी की मौत हो जाने पर चिकित्सक एवं नर्स लाश को छोड़कर फरार हो गए। इस संबंध में मृतका के पति ने चिकित्सक एवं नर्स के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : जंक्शन के स्टेशन रोड में लगी दर्जनों स्ट्रीट लाइटें खराब,यात्री परेशान
समस्तीपुर पुलिस ने छपरा से पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार
बिहार : हाजीपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 55 KG सोना लूटने वाले अपराधी गिरफ्तार