बस्ती संपर्क अभियान के तहत सांसद ने मूंदीपुर में किया जन संपर्क
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर चल रहे बस्ती संपर्क अभियान के तहत मंगलवार को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मूंदीपुर माली टोला स्थित महादलित टोला में जन संपर्क अभियान चलाया ।
अपने संपर्क अभियान के तहत सांसद ने महादलित बस्ती के लोगो से सीधा संवाद स्थापित कर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी कमजोर वर्ग का विकास कर मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अनेक योजना चलाया है ।
उन्होंने शिक्षा , स्वास्थ्य , बिजली , पानी , सिंचाई , राशन , शौचालय , सड़क , आयुष्मान भारत योजना जैसे अनेक योजनाओं को चलाकर कमजोर वर्ग को मजबूती प्रदान करने का काम किया है । महिला शक्तिकरण को ले प्रधानमंत्री ने महिला बिल लागू किया है । जिससे महिलाओ को राजनीतिक , नौकरी , शैक्षणिक , सामाजिक रूप से विकास होगा । इससे पहले सांसद रामपुर पांडेय टोला , सहसराव गांव में भी संपर्क अभियान चलाया ।
इस अवसर पर एक सभा भी आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय ने किया ।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय , मंडल अध्यक्ष गिरीश देव सिंह , नीरज कुमार , अमिताभ कुमार , बिरेंद्र सिंह , चंदन सिंह , महिला मोर्चा के अध्यक्ष अंजली कुमारी , दारा सिंह , विनय शंकर सिन्हा , जितेंद्र बांसफोर आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट में अबतक डेंगू के चार मरीज मिले, दो का चल रहा है इलाज
आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊँची प्रतिमा चर्चा में क्यों है?
डॉ0 सिताराम सिंह एसोसिएन ऑफ सर्जन के प्रदेश अध्यक्ष बने
कनाडा-भारत तनाव का सिख समुदाय पर क्या असर पड़ेगा ?
लाल बहादुर शास्त्री जयंती की सफलता हेतु बैठक का आयोजन
भोजपुरी के भागीरथ, सुप्रसिद्ध साहित्यकार पाण्डेय कपिल जी के जयंती पर बेर बेर नमन बा!
दीदीजी फाउंडेशन ने डॉ. आर. बी. अनुरागी को दिया डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान
मुजफ्फरपुर में दोस्त ने दोस्त का किया अपहरण, फिरौती में मांगी 20 लाख रूपया
सब्जी बेचकर कमाए लाखों करोड़ों रुपए जानिए कैसे