राह चलते लोगों को हथियार के बल पर लूटने की थी योजना, पुलिस ने तीन को दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बेगूसराय में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तारकिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी जीरोमाइल क्षेत्र से की गई है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 2 कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है. सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
बेगूसराय में तीन अपराधी गिरफ्तार
घटना के संबंध में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. जीरोमाइल के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीनों अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया. पूछताछ में अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. अपराधियों ने बताया कि चलते-फिरते लोगों से हथियार के बल पर लूटपाट करने के लिए निकले थे.अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है. बरौनी जीरोमाइल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
पुलिस ने की अपराधियों की पहचान
पुलिस ने अपराधियों की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के किरतौल गांव के रहने योगेंद्र पासवान के पुत्र नागमणि कुमार, अशर्फी पासवान के पुत्र शंभू कुमार और रिफाइनरी ओपी के महना के रहने वाले शिबू पासवान के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की है. पुलिस इसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, तीन मोबाइल और एक बाइक को बरामद किया है.
पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित:
बताया जाता है कि जीरोमाइल ओपी क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के पास समय चन्दन कुमार ओपी अध्यक्ष जीरोमाइल अपने दलबल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वाहन चेकिंग टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.
यह भी पढ़े
बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन को पड़ा दिल का दौरा, लीलावती अस्पताल में भर्ती
कब सेक्स के लिए पागल रहती है महिलाएं
भगवानपुर हाट में अबतक डेंगू के चार मरीज मिले, दो का चल रहा है इलाज
आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊँची प्रतिमा चर्चा में क्यों है?
डॉ0 सिताराम सिंह एसोसिएन ऑफ सर्जन के प्रदेश अध्यक्ष बने
कनाडा-भारत तनाव का सिख समुदाय पर क्या असर पड़ेगा ?
लाल बहादुर शास्त्री जयंती की सफलता हेतु बैठक का आयोजन
भोजपुरी के भागीरथ, सुप्रसिद्ध साहित्यकार पाण्डेय कपिल जी के जयंती पर बेर बेर नमन बा!