दिन में 19 बार पुरुषों को शारीरिक संबंध बनाने का आता है ख्याल
रिलेशनशिप पर आए दिन रिसर्च होती रहती हैं. लोग शारीरिक संबंध के बारे में क्या सोचते हैं. …
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
न्यूयॉर्क की ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में हाल ही में इसको लेकर एक रिसर्च की गई. इस रिसर्च में अनुसंधानकर्ताओं ने रिसर्च में शामिल लोगों को एक क्लिकर दिया और उसमें अपने अनुभव के आधार पर तीन बटनों में से किसी एक को क्लिक करने को कहा. ये तीन बटन सेक्स, फूड, स्लीप के थे. अनुसंधान में शामिल लोगों से कहा गया कि इन तीन विषयों में से जिसके बारे में मन में बार-बार विचार उत्पन्न होते हों, उससे संबंधित बटन को दबाएं
इसी रिसर्च के परिणाम से पता चला कि एक व्यक्ति औसतन दिन में 19 बार सेक्स के बारे में सोचता है. ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रमुख अनुसंधानकर्ता टेरी फिशर ने कहा, ‘हम हालांकि यह अध्ययन नहीं कर पाए कि विचार कितने समय तक रहते हैं या किस तरह के विचार थे. अनुसंधानकर्ताओं ने ‘द अटलांटिक’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, किसी व्यक्ति के विचार को समझना कठिन है, चाहे कोई भी प्रौद्योगिकी क्यों न अपनाई जाए
यह भी पढ़े
कब सेक्स के लिए पागल रहती है महिलाएं
पितृ पक्ष के दौरान शारीरिक संबंध बना सकते हैं या नहीं? जरूर जानें नियम
अगर महिलाएं करें सेक्स की पहल, तो रुकने का नाम नहीं देती ‘सेक्स टाइमिंग’
सेक्स की भूख बढ़ाने के लिए अरब के राजकुमार कर रहे सोन चिरैया का शिकार, पैसा कमा रहे है इमरान
हेल्दी सेक्स के लिए कितनी देर करना चाहिए इंटरकोर्स
पुरुषों से 3 गुना ज्यादा काम करती हैं महिलाएं, लेकिन सैलरी 70 गुना कम,क्यों?