समस्तीपुर में बरामद शराब जहरीली निकली:पुलिस ने माइकिंग कर लोगों को किया जागरूक, पटना भेजा गया था सैंपल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
समस्तीपुर में पिछले दिनों में बरामद की गई शराब फोरेंसिक लैब में जांच के दौरान जहरीली निकली है। फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट आने के बाद जिला पुलिस सकते में है। अब लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न थानों की पुलिस माइकिंग कर लोगों से शराब नहीं पीने की सलाह दे रही है।
मंगलवार को जिले की घटहो पुलिस अपने क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को यह जानकारी दी है कि बरामद शराब जांच में जहरीली पाई गई है। इस शराब के सेवन से लोगों की जान जा सकती है। घर परिवार और खुद को सुरक्षित रखने के लिए शराब का सेवन भूल से भी न करें। सरायरंजन के खेतापुर में बरामद शराब जांच में निकली है जहरीली पिछले एक अगस्त को जिले के सरायरंजन थाने के खेतापुर पेठिया में शराब बरामद की गई थी।
सैंपल को पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक लैब पटना भेजा था। रिपोर्ट ने बरामद शराब जहरीली पदार्थ पाई गई है। जिसके सेवन से लोगो की जान जा सकती है। जिसके बाद जिला पुलिस सकते में हैं।
मुजफ्फरपुर कांड के बाद हरकत में पुलिस
बताया गया है कि मुजफ्फरपुर कांड के बाद गिरफ्तार तस्कर ने कहा था कि वह शराब की खेप समस्तीपुर जिले के कई थाना क्षेत्रों में भेजा है। जिसके बाद जिला पुलिस हरकत में है। पुलिस द्वारा शराब की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।घटहो थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि सीमावर्ती इलाके में जहरीली शराब मिली है। जिसको देखते हुए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से माइकिंग की गई है।
यह भी पढ़े
कब सेक्स के लिए पागल रहती है महिलाएं
सीओ जियाउल हक हत्याकांड में राजा भैया को झटका
राह चलते लोगों को हथियार के बल पर लूटने की थी योजना, पुलिस ने तीन को दबोचा
पर्यावरणीय स्वास्थ्य का मानव स्वास्थ्य से गहरा संबंध है,कैसे?
बिहार में IAS अधिकारियों का तबादला
चीन गए नेपाली पीएम प्रचंड ने जिनपिंग को दिया झटका, ठुकरा दिया ये ऑफर