Breaking

 बड़हरिया का ऐतिहासिक महावीरी अखाड़ा मेला भारी पुलिस व्यवस्था के बीच संपन्न

बड़हरिया  का ऐतिहासिक  महावीरी अखाड़ा मेला भारी पुलिस व्यवस्था के बीच संपन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड का ऐतिहासिक महावीरी अखाड़ा मेला बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के रामजानकी मंदिर में संपन्न हो गया। महावीरी झंडा मेला में भक्ति, श्रद्धा और आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। जय श्री राम, जय बजरंगबली, हर-हर महादेव, भारत माता की आदि जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया।

बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगांवा, सदरपुर, बड़हरिया, खानपुर, सुरहिया, नवलपुर, भालुआ, रानीपुर, चैन छपरा,बड़सरा, हरदियां सहित अन्य गांवों से सुसज्जित तरीके से हाथी,घोड़े,ऊंट और गाजे-बाजे के साथ अखाड़ा जुलूस रामजानकी मंदिर पहुंचा। न युवाओं ने अखाड़े में करतब दिखाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

वही अखाड़े में हाथी, घोड़े,ऊंटों आदि की लंबी कतार ने मेला को और आकर्षक बना दिया था। मेला देखने के लिए सीवान और गोपालगंज जिले के सैकड़ों गांवों के लोग पहुंचे थे। हिन्दू- मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग अखाड़ा जुलूस में एक साथ देखे गए. युवक परंपरागत तरीके से अखाड़े में करतब दिखाते नजर आए।


मेले पर थी प्रशासन की पैनी नजर
इधर चौक चौराहे पर अर्धसैनिक बलों के अलावे सैप के जवानों की तैनाती की गई थी। मेले में सभी उखाडे के साथ पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट को जिम्मा दिया गया। पुरानी बाजार में मस्जिद,दुर्गामंदिर और काली मंदिर के पास पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी। मौके पर विधायक बच्चा पांडेय, डीडीसी भूपेंद्र नारायण यादव, एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ फिरोज आलम, इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीवान सदर बीडीओ विनीत कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बीपीआरओ सूरज कुमार, सीओ अनिल श्रीवास्तव,आरओ राकेश आनंद, एएसआई राजकुमार कशयप, स्नेहा कुमारी, मो हसन के अलावा डॉ अनिल गिरि,अनुरंजन मिश्र, सुनील चंद्रवंशी, वीरेन्द्र साह, बीरेंद्र गिरि, प्रेमप्रकाश सोनी, राजेश गिरि, चैयरमैन पति नसीम अख्तर, उपचैयरमैन पति रहीमुद्दीन खान, जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी, महताब खान,लक्की बाबू सहित अन्य थे।


पदाधिकारियों सहित कई थाने के थानेदार और पूलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच की गई ठंडे पानी और शरबत की व्यवस्था
महावीरी अखाड़ा मेले को लेकर बड़हरिया थाना चौक पर उप चैयरमैन पति रहीमुद्दीन खान, औरंगजेब खान, महताब खान, लक्की बाबू, इरशाद अली ने शरबत और शीतल पेयजल की व्यवस्था की गयी थी। वहीं बड़हरिया पुरानी बाजार में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लियाकत अली ने उधर से गुजरने वाले तमाम अखाड़े के लिए ठंडा पानी और शरबत की व्यवस्था कराया गया था।

यह भी पढ़े

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय टीम द्वारा सहरसा में किया गया औचक निरीक्षण 

सहरसा जिला के विभिन्न प्रखंडों और पंचायत में स्वच्छता ही सेवा के तहत कार्यक्रम किया गया 

संगीतमय सुंदर काण्ड का होगा आयोजन

समस्तीपुर में बरामद शराब जहरीली निकली:पुलिस ने माइकिंग कर लोगों को किया जागरूक, पटना भेजा गया था सैंपल

बागपत में तेज तर्रार दरोगा का पुलिस ड्यूटी से मोहभंग: विनोद कुमार शर्मा ने दिया इस्तीफा

राह चलते लोगों को हथियार के बल पर लूटने की थी योजना, पुलिस ने तीन को दबोचा

Leave a Reply

error: Content is protected !!