डेंगू से बचाव के लिए पांच गांवो में स्वास्थ्य विभाग ने कराया फॉगिंग
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
बढ़े रहे डेंगू मरीजो को देखते हुए जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एम आर रंजन के निर्देश पर को प्रखंड़ के पांच गाँवों में मलेरिया कार्यकर्ता उपेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य कर्मियों ने फॉगिंग किया । प्रभारी चिकित्सा
पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि रामपुर महेश गांव में 13 सितम्बर को
रामपुर महेश गांव में डेंगू का पहला मरीज मिला था । इसके बाद तीन और लोग डेंगू से पीड़ित हो गए है । उन्होंने बताया कि बुधवार को जगदीशपुर , चक्रबृद्धि , रामपुर पांडेय तोला , तरवार एवं भेड़वानिया में फॉगिंग किया गया है । डॉ कुमार ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग , घर के आसपास जल जमाव नही होने देना अनिवार्य है । उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन डेंगू प्रभावित मरीजो के लिए एक वार्ड निर्धारित कर सभी तरह की सुविधा मुहैया करा रखा है ।
यह भी पढ़े
सीवान : रघुनाथपुर के दो पंचायतों में हुआ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मीडिया के प्रभावी स्व-नियमन का समर्थन क्यों किया जा रहा है?
उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन पर क्या चर्चा है?
मशरक की खबरें : जन संवाद आयोजित कर अधिकारियों ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
मशरक की खबरें : जन संवाद आयोजित कर अधिकारियों ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं