गुठनी में महिला ने नदी में कूद आत्महत्या की किया कोशिश, पुलिस ने बचाया
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकलपुर चेकपोस्ट के समीप गंडक नदी पर बने पुल से नीचे महिला ने गत दिवस देर शाम छलांग लगा दिया। इसकी सूचना चेकपोस्ट पर तैनात होमगार्ड जवानों को मिली तो वे त्वरित कार्रवाई करते हुए नदी में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस को काफी मशक्कत के बाद महिला गंभीर हालत में बहते हुए पानी में मिली।
होमगार्ड जवानों द्वारा उसे गहरे पानी से बाहर निकाल उसकी पहचान कर दरौली निवासी चंचल देवी के रूप में हुई है। उसे पुलिस ने गंभीर हालत में पीएचसी पहुंचाया जहां पीएचसी में तैनात डा. नीरज कुमार ने उसे प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। उनका कहना था कि महिला की हालत खतरे से बाहर थी।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश चौहान ने बताया कि महिला द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। प्रथम दृष्टया ये मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। पुलिस पूरे मामले पर नजर रखी हुई है।
- यह भी पढ़े
- दहेज लोभियों ने महिला का गला दबाकर की हत्या
- पटना पुलिस ने शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मी के घर हुई डकैती मामले का किया खुलासा
बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटी मोटरसाइकिल, चलाई गोली
महिला जदयू अध्यक्ष ने जारी की जिला कार्यकारिणी की सूची
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया,कैसे?