एक देसी कट्टा, दो कारतूस, तीन मोबाइल बरामद, बाइक जप्त
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर थाना क्षेत्र के आंदर रेलवे ओवरब्रिज से पुलिस ने देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस व तीन मोबाइल बरामद कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के बेलवासा निवासी सहदेव यादव, छजवा निवासी विशाल कुमार व बीगू कुमार के रुप में हुई है।
इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि गश्ती दल द्वारा आंदर ओवरब्रिज पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान आंदर की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखे।उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भागने लगे। जिनका पीछा कर पकड़ लिया गया।
इस दौरान उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस व तीन मोबाइल बरामद किया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया। साथ ही उनकी बाइक को जब्त कर लिया गया। युवकों से पूछताछ के बाद उनके विरुद्ध थाना कांड संख्या 501/23, भादवि की धारा के तहत आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी करते हुए जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
01 अक्टूबर को होगा जूनियर किड्स फैशन रनवे 2023 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले
नगर की हृदयस्थली गांधी मैदान में गूंजा हृदय को बचाने का संदेश
नबी पाक ने दुनिया को सिखाया सभी प्राणियों से प्रेम करना-मौलाना अकील मिसबाही
सीवान के शिवाजी तिवारी हत्या मामले में संलिप्त अपराधी रिशु पाण्डेय और रूपेश तिवारी गिरफ्तार.
भगत सिंह की जयंती पर आइसा ने निकला संकल्प मार्च
जुलूस-ए-मुहम्मदी: आपसी सद्भाव के साथ देश प्रेम का देखने को मिला अद्भुत जज्बा