रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने लगाया निःशुल्क दन्त जांच शिविर
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के एक निजी विद्यालय में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सामजसेवी राजेश फैशन ने करते हुए कहा की आमतौर पर लोग अपने दांतों के प्रति लापरवाह होते हैं.
जिससे उन्हें बाद में दांतों से संबंधित कई परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन रोट्रैक्ट ने इस तरफ ध्यान आकर्षित कर सराहनीय कार्य किया है. प्रोजेक्ट चेयरमैन मोहित गौतम ने बताया कि क्लब लगातार स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है.
शिविर में शहर के प्रसिद्ध दन्त चिकित्सक डॉ राजीव रंजन सिंह एवं डॉ अभय कुमार सिंह ने अपनी सेवा प्रदान की.
इस दौरान क्लब के सचिव सैनिक कुमार, उपाध्यक्ष अवध बिहारी प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष इरशाद अंसारी, अभिषेक श्रीवास्तव, अनूप कुमार सिंह, गुलाम जिलानी रोटरी सारण के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, अजय कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
जय जवान जय किसान दिवस के रूप में इस वर्ष मनाए जा रही शास्त्री जी की जयंती
सांसद ने ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का किया शिलान्यास
नागलीला मेला में श्रीकृष्ण बलराम द्वारा कंस वध का हुआ मंचन
स्कूल की छात्राओं के मुंह उदंड छात्रों ने विषाक्त पाउडर फेख किया अचेत
मशरक के बंगरा गांव में पागल कुते ने दो शख्स पर किया हमला
मशरक में आंगनबाड़ी सेविका- सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
आग लगने से फुस का घर जलकर हुआ राख, एक पशु की हुई मौत