भगवानपुर हाट की खबरें : छतीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में महमदपुर के एक व्यक्ति की मौत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के एक अधेड़ व्यक्ति की मौत गुरुवार के शाम छतीसगढ़ के रायपुर में हो गई।मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया।घटना के संबंध में बताया जा रहा है की महमदपुर गांव द्वारिका पांडा का 65 वर्षीय पुत्र खेसाड़ी पांडा रायपुर के बंजारी स्थित दुर्गा मंदिर में पुजारी थे ।
गुरुवार को संध्या में मंदिर से अपने आवास पर बाइक से जा रहे थे।तभी बाइक के सामने गाय आ गई।जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक के नीचे बाइक सहित गिर गए । जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
इनकी मौत होने पर स्थानीय लोगो ने पुलिस के सहयोग से शव को पोस्टमार्ट के लिए जिला अस्पताल ले गए।जिला अस्पताल से परिजनों को सूचना मिली।सूचना मिलने पर पत्नी शांति देव ,पुत्र पवन कुमार,छोटू कुमार और चंदन कुमार अस्पताल पहुंच रोने चिल्लाने लगे।जिससे अस्पताल में अफरातफरी मच गया। स्वजन शव को लेकर शनिवार को गांव पहुचेंगे।
दीवाल तोड़ने के विवाद को ले दो पक्षो में मारपीट , प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
थाना क्षेत्र के बड़कागांव मिश्रवलिया टोला में गुरुवार को दीवाल तोड़ने के विवाद को ले दो पक्षो में मारपीट हो गयी । दोनों पक्ष गुरुवार को थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है । एक पक्ष के राकेश कुमार सिंह के आवेदन पर महेश्वर सिंह , अश्वनी कुमार ,बालमुकुंद सिंह सहित चार लोंगो पर विवादित भूमि पर दीवाल जोड़ने से मना करने पर मारपीट करने तथा दूसरे पक्ष के अनिल सिंह कर आवेदन पर राकेश सिंह एवं विकास सिंह के खिलाफ दीवाल तोड़ने तथा मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
यह भी पढ़े
जय जवान जय किसान दिवस के रूप में इस वर्ष मनाए जा रही शास्त्री जी की जयंती
सांसद ने ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का किया शिलान्यास
नागलीला मेला में श्रीकृष्ण बलराम द्वारा कंस वध का हुआ मंचन
स्कूल की छात्राओं के मुंह उदंड छात्रों ने विषाक्त पाउडर फेख किया अचेत
मशरक के बंगरा गांव में पागल कुते ने दो शख्स पर किया हमला
मशरक में आंगनबाड़ी सेविका- सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
आग लगने से फुस का घर जलकर हुआ राख, एक पशु की हुई मौत