लायंस क्लब छपरा ग्रेटर ने लगाया निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर के लिए तत्वावधान में शुक्रवार को महमूद चौक स्थित सुरभि कैफे के पास निःशुल्क शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया. सुबह छह बजे से प्रारम्भ कैंप में लगभग 121 लोगों की शुगर जांच की गयी. कई लोगों का शुगर काफी बढ़ा हुआ मिला. ऐसे लोगों को इसे गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर से मिलने की सलाह दी गयी. मधुमेह (शुगर) के बारे में आवश्यक प्रिकॉशन लेने की बात कही गयी.
वरिष्ठ सदस्य एसजेडए रिजवी ने बताया कि शुगर कई गंभीर बीमारियों का कारक है. यह शरीर में रोगों का एक प्रकार से ऑर्गनाइजर कहा जाता है. उन्होंने बताया कि क्लब द्बारा हर महीने दो बार निःशुल्क शुगर की जांच की जाएगी. और इसके बारे में जागरूकता फैलाया जाएगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ कामेश्वर राय, एसएम इब्राहिम, राजन कुमार पांडेय, मो शोएब, संतोष कुमार सिंह, शाहिद अली रिजवी, एडवोकेट जफर हुसैन जैदी, अर्जुन कुमार, मुमताज इमाम, अमित कुमार सिंह एवं क्लब सेक्रेटरी राजेश कुमार उपाध्याय ने सक्रिय भूमिका निभायी.
यह भी पढ़े
जय जवान जय किसान दिवस के रूप में इस वर्ष मनाए जा रही शास्त्री जी की जयंती
सांसद ने ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का किया शिलान्यास
नागलीला मेला में श्रीकृष्ण बलराम द्वारा कंस वध का हुआ मंचन
स्कूल की छात्राओं के मुंह उदंड छात्रों ने विषाक्त पाउडर फेख किया अचेत
मशरक के बंगरा गांव में पागल कुते ने दो शख्स पर किया हमला
मशरक में आंगनबाड़ी सेविका- सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
आग लगने से फुस का घर जलकर हुआ राख, एक पशु की हुई मौत