अमरेंद्र सिंह हत्याकांड मामला:भागलपुर पुलिस ने 4 बदमाशों को बांका से किया अरेस्ट, पिस्तौल और गोली बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भागलपुर पुलिस के टॉप 10 अपराधी की लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी अजीत कुमार उर्फ करकू यादव, उमाकांत यादव, अमर यादव और जैकी यादव को बांका से गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से एक अवैध देसी पिस्टल, कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया हुआ है।
ये सभी अमरेंद्र कुमार सिंह हत्याकांड में नामजद आरोपित थे।पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार इनके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन गिरफ्तारी के भय से सभी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे। सभी की गिरफ्तारी की पुष्टि भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने की।
19 सितंबर को हुई थी अमरेंद्र सिंह की हत्या
19 सितंबर 2022 की देर शाम बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज में सूर्यलोक कॉलोनी निवासी जमीन कारोबारी अमरेंद्र सिंह की गोलियों से छलनी कर दिया था। पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया था।इस घटना के संबंध में पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई सुसंगत धाराओं में प्राथमिक की दर्ज की गई थी।वहीं भागलपुर के तत्कालीन एसएसपी बाबूराम ने तत्कालीन बबरगंज थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार को घोर लापरवाही के आरोप में निलंबित भी कर दिया था।
यह भी पढ़े
पूर्णिया पुलिस ने ओडिशा गैंग के सदस्यों समेत 14 बदमाश पकड़े, इनके अपराधों से परेशान थे लोग
सीवान के गीतकार मोतीलाल मंजुल के नमन बा
भाषा मात्र सम्प्रेषण ना ह , भाषा इतिहास ह वर्तमान ह भविष्य ह ।
नेपाल और चीन की निकटता भारत के लिए कितना नुकसानदायक है?
महिला आरक्षण विधेयक, 2023 में परिसीमन संबंधी क्या चिंताएँ व्यक्त की गई है?