रांची में 35 लाख रुपये के लूटकांड का खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीिडिया, स्टेट डेस्क:
झारखंड के रांची शहर के डेली मार्केट थाना क्षेत्र में 11 सितंबर को हुए 35 लाख रुपये के लूटकांड में पुलिस ने सरगना सहित छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में धीरज जालान, हर्ष गुप्ता उर्फ निशु गुप्ता, सचित साहु, श्याम सुंदर जालान, अरुण भुईयां और सुनील कुमार महतो के नाम शामिल हैं।इनके पास से पुलिस ने लूट के 20.10 लाख रुपये, एक स्विफ्ट डिजायर कार, 15 मोटरसाइकिल और दो स्कूटी बरामद किया है।
रांची सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।गौरतलब है कि डेली मार्केट स्थित एसबीआई बैंक में पैसा जमा करने जा रहे कारोबारी से बड़ा तालाब रोड में शौचालय के पास की गली में पैसों से भरा बैग अज्ञात अपराधियों ने लूट लिया था। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था।पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर इस घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया।
इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त धीरज जालान को डीसी की ओर से रविवार को सुखदेवनगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया गया था। धीरज जालान ने छह अगस्त से अपनी उपस्थिति देना बंद कर दिया था। इसके बाद पुलिस टीम ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी थी।
यह भी पढ़े
पूर्णिया पुलिस ने ओडिशा गैंग के सदस्यों समेत 14 बदमाश पकड़े, इनके अपराधों से परेशान थे लोग
सीवान के गीतकार मोतीलाल मंजुल के नमन बा
भाषा मात्र सम्प्रेषण ना ह , भाषा इतिहास ह वर्तमान ह भविष्य ह ।
नेपाल और चीन की निकटता भारत के लिए कितना नुकसानदायक है?
महिला आरक्षण विधेयक, 2023 में परिसीमन संबंधी क्या चिंताएँ व्यक्त की गई है?