मशरक में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, इंस्पेक्टर और प्रभारी ने किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के थाना परिसर के पीछे अल शाहीन पारा मेडिकल एण्ड हॉस्पिटल के परिसर में शनिवार को निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र भर से आए हुए सैकड़ो मरीज ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।
निःशुल्क जांच शिविर का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के प्रभारी डॉ संजय कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार,जय बिहार फाउंडेशन के संजय कुमार सिंह ने फीता काट और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं मौके पर उपस्थित सभी का चिकित्सक डॉ मोहम्मद जमील और डॉ शबनम नाज ने स्वागत किया और निःशुल्क जांच शिविर में आए मरीजों की स्वास्थ्य की जांच पड़ताल कर उचित दवाएं और उचित परामर्श दिया। मौके पर चिकित्सक डॉ मोहम्मद जमील ने बताया कि अस्पताल के तरफ से इलाके के लोगों के लिए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।
वही अल शाहीन पारा मेडिकल कॉलेज एण्ड हाॅस्पिटल के संस्थापक स्व डॉ मोहम्मद कासिम की 3 जयंती होने की वजह से निःशुल्क जांच शिविर में विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई जिसका मरीजों ने लाभ उठाया। आपकों बता दें कि चिकित्सक डॉ मोहम्मद जमील और डॉ शबनम नाज पटना के प्रसिद्ध पारस हॉस्पिटल में कई वर्षों तक अपनी सेवाऐं दे चुके हैं।
डॉ शबनम नाज ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बड़े शहरों के स्तर की चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए हमने क्षेत्र में इस अस्पताल को संचालित कर रखा है एवं यहां आने वाले मरीजों को संतोषप्रद चिकित्सा सेवाऐं उपलब्ध कराई जाती है। मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश कुमार शर्मा, महेश्वर सिंह, डॉ केशरी कांत मिश्रा, शैलेश राय समेत क्षेत्र पर से आए हुए सैकड़ो लोग उपस्थित रहें ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : जिलास्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में मशरक के छात्र ने पाया द्वितीय स्थान
अतुल कश्यप बने राजद के प्रखंड महासचिव
पानापुर की खबरें : भाजपा के जिला उपाध्यक्ष को मातृशोक
रांची में 35 लाख रुपये के लूटकांड का खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार