आरक्षण के नाम पर बॉबकट, क्रीम-लिपस्टिक वाली आ जाएगी-अब्दुलबारी सिद्दीकी

आरक्षण के नाम पर बॉबकट, क्रीम-लिपस्टिक वाली आ जाएगी-अब्दुलबारी सिद्दीकी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर आरक्षण देना है तो पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को भी दें। अति पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए, तब तो ठीक होगा।वरना महिला आरक्षण के नाम पर बॉबकट और क्रीम-पाउडर, लिपस्टिक वाली औरतें नौकरी में आ जाएंगी। फिर क्या आपके घर की महिलाओं को उनका हक मिलेगा।

अब्दुल बारी सिद्दीकी शुक्रवार को पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित जागरूकता सम्मेलन में शामिल होने मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने महिला आरक्षण पर ये बातें कहीं।बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने इसे देश की महिलाओं का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी जमात भारत की शक्ति का अपमान कर रही है।

गांव घर की महिलाओं को समझाने के लिए बोला था

अपने बयान पर सफाई देते हुए अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि गांव घर की महिलाओं को समझाने के लिए हमने इस तरह की बात कही थी। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को आहत पहुंचाने का नहीं था। बयान से आहत पहुंचा है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। हम तो शुरू से महिला आरक्षण के पक्ष हैं।

कार्यक्रम के दौरान अब्दुलबारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया।
कार्यक्रम के दौरान अब्दुलबारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया।

कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया और टीवी से दूर रहने की सलाह

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मंच से अपने संबोधन के दौरान आए कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया और टीवी से दूर रहने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और टीवी से दूरी बनाइए।

कसम खाइए और कम से कम लोकसभा चुनाव तक इसे नहीं देखें। उन्होंने कहा कि अपना दिमाग लगाए बिना टीवी और सोशल मीडिया न्यूज देखिएगा और उसके चक्कर में रहिएगा तो ना ही आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और ना ही राज पाठ बढ़ेगा।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे टीवी वाले भाई जो आते हैं उनकी भी मजबूरी होती है। उनकी नौकरी का सवाल होता है। उनके जो मालिक हैं वो मोदी के इशारे पर चलते हैं। जितने भी समाजवादी हैं वो कसम खाएं कि कम से कम लोकसभा चुनाव तक टीवी का बहिष्कार करेंगे। इससे आपका खाना नहीं बंद हो जाएगा।

इस सम्मेलन में आपको यह संकल्प लेना होगा वरना इस संकल्प का कोई मतलब नहीं है। संकल्प लीजिए की हम अपने पुरखों के अपमान को याद रखेंगे। हम अपने बच्चों को पढ़ाएंगे और अपनी हिस्सेदारी के लिए लड़ेंगे।हम लोहिया के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे। कर्पूरी ठाकुर का जिन्होंने अपमान किया था उनके भी दोहरे चरित्र को समझना है। बताते चले की वे मुजफ्फरपुर कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसी दौरान उनका बयान सामने आया है।

ये महिलाओं का अपमान है: ‌BJP

अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान को लेकर विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने हाजीपुर में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं का अपमान है। यह विकृत मानसिकता वाले लोग हैं। जिस महिला को हम शक्ति स्वरूपा माता, बहन के रूप में सम्मान देते हैं। उनके प्रति इस तरह की भावना व्यक्त करना उनकी मानसिकता को बताता है। ऐसी जमात भारत की शक्ति का अपमान कर रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!