सुप्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा मेला शुक्रवार की रात में हुआ हर्षोल्लास संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड का सुप्रसिद्ध भामोपाली शुक्रवार की रात में पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में हर्षोल्लास संपन्न हो गया। इसमें भामोपाली मौजे, भामोपाली-25, लक्ष्मीपुर, भामोपाली पासवान टोला,मननपुरा मौजे और मननपुरा चौहान टोला आदि गांवों से हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ वीर बजरंगबली की मूर्तियों के साथ अखाड़ा जुलूस गांव में घूमते हुए शुक्रवार की संध्या के समय भामोपाली बाजार पहुंचा।
जहां झंडे का मिलान हुआ। मननपुरा का अखाड़ा नंबर-वन द्वारा बनाया गया चंद्रयान-3 का मॉडल आकर्षण का केंद्र बना रहा। पारंपरिक हथियारों से लैस युवकों ने तरह-तरह के करतब दिखाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
वहीं प्रशासनिक स्तर पर मेंले में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, बीपीआरओ सूरज कुमार, आरओ राकेश आनंद, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार,राम विनय शर्मा आदि मौजूद थे। वहीं वरीय पदाधिकारी मजिस्ट्रेट के रुप में तैनात थे।
इस मौके पूर्व मुखिया उमाशंकर सिंह,पूर्व मुखिया सालदेव साह,कृष्णा राम,कमलेश सिंह,भरत सिंह, दारोगा सिंह,राजेश प्रसाद, सर्जन राम,गणेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला में शुरू हुआ ब्यूटी मेकअप का पहला बैच
उज्जैन के हैवानियत से आरोपी की गिरफ्तारी तक क्या हुआ?
रघुनाथपुर में तेज आंधी के साथ हुई बारिश से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त
नालंदा में कुख्यात पिता पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद
RSS ने मोदी को हिंसा की जिम्मेदारी दी है-राहुल गाँधी
मशरक में तेज आंधी बारिश में विशालकाय नीम का पेड़ गिरा, आवागमन ठप्प
मशरक की खबरें : जिलास्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में मशरक के छात्र ने पाया द्वितीय स्थान