प्रधानाध्यापक नियुक्त होने पर सम्मान समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय महमूदपुर के शिक्षक ओमप्रकाश मांझी के उसी विद्यालय में बतौर प्रधानाध्यापक नियुक्त होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नवनियुक्त प्रधानाध्यापक सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को मध्य विद्यालय महमूदपुर के प्रांगण में किया गया।
इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश मांझी को फूल मालाओं से लादकर सम्मानित किया गया। साथ ही,उन्हें गुलदस्ता देकर और अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता ने नवनियुक्त प्रधानाध्यापक ओपी मांझी उसी विद्यालय में बरकरार रह जाने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इस नई पारी में श्री मांझी नयी ऊर्जा और नये जोश के साथ विद्यालय का संचालन करेंगे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था अपने परिवर्तन के काल में चल रही है। जिसमें आप की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता के उत्थान के लिए शिक्षकों की टीम आपकी मददगार के रुप में लगी रहेगी।
इस अवसर पर शिक्षक शिक्षक रुपेश द्विवेदी, बृझन मांझी,मो उमर आलम, अशोक कुमार, हरिवंश राय,रामकिशोर साह,सदफ सुल्ताना, चंदन कुमारी, सुनीता कुमारी, शुभेंदु कुमारी गुप्ता आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता जेपी गुप्ता ने की।जबकि संचालन शिक्षक रुपेश द्विवेदी ने किया।
यह भी पढ़े
डेंगू के खतरे से लोगों को बचाया जा सकता है,कैसे?
मुसीबत में घिरा भारत का करीबी दोस्त,क्यों?
कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये अपार संभावनाएँ रखती है,क्यों?