स्वच्छता ही सेवा : गोरेयाकोठी में भाजपा नेताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड में 1 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रखंड के बूथ लेवल से लेकर पंचायत, प्रखंड स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों का सफाई किया।
भाजपा अल्पसंख्य मोर्चा के जिलाध्यक्ष वसी अहमद खान ने अपने नेतृत्व गोरेयाकोठी विधानसभा शक्ति केंद्र लिलारू औरंगाबाद अपने पैतृक गाँव लिलारू बूथ संख्या 144 प्राथमिक विद्यालय,के साफ सफ़ाई,किया। इस मौके पर बिजली राम, रामपरवेश शाह, नगीना चौहान, सहाबुद्दीन अंसारी, विशाल यादव, रामजोत शर्मा, सज्जाद ख़ान घरभरण शाह भोला यादव शाहबाज़ ख़ान आदि उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर गोरेयाकोठी दक्षिणी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष एवं वार्ड सदस्य समाजसेवी भाई रंजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शक्ति केंद्र मुस्तफावाद अपने पैतृक गाँव बरदाहां बूथ संख्या 136, शिव मंदिर , काली स्थान, महा दलित टोला, के साफ सफ़ाई, मंदिर को पानी से धुलाई करवाया।
इस अवसर पर श्रमदानी शैलेन्द्र मांझी, सुमित्रा देवी,जयराम गोस्वामी,सुमेर बैठा,प्रभात कुमार,शिशु गुप्ता,महेश मांझी, नसरूदीन अंसारी, सभालाल बैठा, सुल्तान मियां आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
संगठनात्मक बैठक में भाजपाइयों को किया गया सम्मानित
सावधान! सायं ढलते ही रघुनाथपुर- आन्दर मार्ग आम जनता के लिए बाधित है,कैसे?
तेज आंधी में कहीं पेड़ मेन रोड पर गिरा तो डालियां बिजली के तारों पर
मुसीबत में घिरा भारत का करीबी दोस्त,क्यों?