Breaking

पितृपक्ष में मोक्षदायिनी सरयूनदी के दरौली का पंच मंदिरा घाट बना, गया का फाल्‍गु नदी

पितृपक्ष में मोक्षदायिनी सरयूनदी के दरौली का पंच मंदिरा घाट बना, गया का फाल्‍गु नदी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पितृपक्ष मे तर्पण करने के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

* धार्मिक एवं पारंपरिक मान्यताओं के तहत लोग अपने पितरों के शांति व मोक्ष प्राप्ति हेतु पितृ पक्ष में करते हैं पिंडदान व तर्पण
-पंद्रह दिनों तक चलेगा पितृ पिंडदान व तर्पण

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान के दक्षिणांचल मे प्रवाहित हो रहीं मोक्षदायिनी सरयूनदी तट गया के फाल्‍गु नदी बन गया है। पितृपक्ष में पिंडदानी श्रद्धालु पहुंच अपने पितरों को जलातर्पण व पिंडदान कर रहे हैं। यह पिंडदान व तर्पण अमवस्या तक चलेगा।

दरौली के सरयु नदी क पंच मंदिर घाट पर रविवार को पिंडदानी स्नान कर अपने पितरों को जलातर्पण व पिंडदान किया। पारंपरिक मान्यताओं को अनुसार पितृपक्ष मे पिंडदानी श्रद्धालुओं के द्वारा सरयु नदी में स्नान कर अपने पितरों को पितृ पक्ष के प्रतिदिन जलातर्पण किया जाता है ।

ऐसी मान्यता हैं कि पितृपक्ष में पितर पृथ्वी पर अपनी वंशजों से पिंडदान व जल तर्पण प्राप्ति हेतु आते है । वही परिजनों के तरफ से उन्हें तर्पण और पिंडदान कर तृप्त किया जाता है । अपने परिजनों से पितर तृप्त होकर संभवत मोक्ष को प्राप्त कर लेते हैं ।

वही पंडित बजरंगी तिवारी ने बताया की पितृपक्ष के दौरान पितरों की पूजा और पिंडदान का बहुत महत्व है । उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म के मान्यता के अनुसार पिंडदान करने से पुत्र को पितृऋण से मुक्ति मिलती है। साथ ही मनुष्य की आयु मैं वृद्धि होने के साथ-साथ परिवार के ऊपर छाए हुए पितृ दोष से संबंधित सर्व बाधाओं का हरण होता है। पितरगण मनुष्य को पुत्र प्रदान कर वंश का विस्तार करते हैं । साथ ही परिवार में धन धान्य में वृद्धि होती है।

यह भी पढ़े

नियम तोड़ा तो चालान काटते..थप्पड़ क्यों मारा :  भागलपुर में चेकिंग के दौरान सिपाही के मारने से नाराज शख्स ने की हाथापाई; फाड़ी वर्दी

रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर बंगरा महाराजगंज में संगीतमय सुंदरकांड  का हुआ गायन

स्वच्छता ही सेवा : गोरेयाकोठी में भाजपा नेताओं ने चलाया स्‍वच्‍छता अभियान

संगठनात्मक बैठक में भाजपाइयों को किया गया सम्मानित

सावधान! सायं ढलते ही रघुनाथपुर- आन्दर मार्ग आम जनता के लिए बाधित है,कैसे?

तेज आंधी में कहीं पेड़ मेन रोड पर गिरा तो डालियां बिजली के तारों पर

मुसीबत में घिरा भारत का करीबी दोस्त,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!