दाऊदपुर शहीद स्मारक समिति के सदस्यों ने शोकसभा आयोजित किया
शोकसभा मे शारदानंद सिंह एवं अशोक गिरी के असमयिक निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के दाउदपुर-शहीद स्मारक स्थल दाउदपुर के प्रांगण में अमर शहीद छठू गिरि स्मारक समिति ने शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष रहे शारदानंद सिंह एवं समिति के वरिष्ठ सदस्य शिक्षक नेता अशोक गिरि के असामयिक निधन पर शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया,जिसकी अध्यक्षता समिति के संरक्षक डा.जलील ने की.वहीं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता सह समिति के संयोजक उदयशंकर गुड्डू ने किया।
इस अवसर पर शोकसभा में आये हुए समिति से जुड़े सदस्यों एवं अतिथियों के प्रति शोकाकुल एवं व्यथित मन से शहीद स्मारक समिति के सचिव सुमन कुमार गिरि ने कहा कि शहीद स्मारक समिति ने आज अपने ऐसे लाल को खोया है जिसका संघर्ष आजीवन आम जनमानस के बेहतरी के लिए शोषित-पीडितों के मजबूत आवाज के रूप में रहा।
वह आवाज आज गुम हो गई. निकट भविष्य में भरपाई संभव प्रतीत नहीं हो पायेगा।साथ ही शोकसभा में मुख्य रूप से उपस्थित महराजगंज लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे जितेंद्र स्वामी ने अपने शोकसंवेदना में कहा कि शारदानंद सिंह के निधन से समाजवादी आंदोलन को गहरा धक्का लगा है वहीं शिक्षक नेता एवं समिति के वरिष्ठ सदस्य अशोक गिरि के निधन से भी बौद्धिक रुप से समाजिक क्षति हुई है जो अपूर्णीय है।
शोकसभा को मौके पर समिति के वरीय उपाध्यक्ष डा.रघुवीर भारती, कोषाध्यक्ष का.अरूण कुमार, राजद नेता अभय गोस्वामी, शिवनाथ पुरी, कैलाश पंडित, प्रो. ओमप्रकाश सिंह,मदन भारती, प्रो.यदुवीर भारती, रजनीश सिंह, कन्हैया यादव, पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह, काशीनाथ सिंह, नागेंद्र गिरि, बृजकिशोर सिंह ,भूपेंद्र सिंह, रत्नेश कुमार, केदार यादव, मुकेश सिंह, बसंती देवी, जीबोधन प्रसाद आदि ने संबोधित कर संवेदना प्रकट की एवं अधूरे सपनें को पूरा करने का संकल्प दोहराया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन शिवनाथ पुरी ने की।
बाराबंकी की खबरें : मोoशफीक किदवई”आशी”(एडवोकेट) बने समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव
पूर्व विधायक व राजद नेता ने गंगौली गांव में लगाया ग्रामीण चौपाल
पानापुर की खबरें : वृद्धजन दिवस पर सम्मानित हुए बुजुर्ग मतदाता
एक घंटा स्वच्छता अभियान के तहत मशरक में अलग-अलग इलाकों में चला स्वच्छता अभियान