सिसवन के चाटेया गांव में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरो शोर पर
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के चाटेया गांव में दुर्गा पूजा की तैयारी में तेजी आई है। पूजा समिति के सदस्यों के अलावा भी इस गांव के बुजुर्ग भी दुर्गापूजा को मनाने में काफी अधिक सहयोग कर रहे हैं। अलग राज्यों से आये मूर्तिकार प्रतिमा का निर्माण युद्ध स्तर पर कर रहे हैं।
जैसे-जैसे दशहरा नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे यदुवंशी पूजा समिति के सदस्य पूजा की तैयारी में लगे हैं। प्रखंड क्षेत्र के चाटेया गांव दुर्गा पूजा को लेकर बंगाल के काली मंदिर की तर्ज पर रंग-बिरंगी लाइट के साथ आधुनिक पूजा पंडाल के निर्माण
की तैयारी चल रही है।
इसमें दुर्गापूजा में पूजा-अर्चना की जाएगी। इसको लेकर तैयारी काफी तेज कर दी गई है। समिति के अध्यक्ष रूपेश यादव ने बताया कि बंगाल के आसनसोल के कुशल कारीगरों के द्वारा मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है। मूर्ति की लंबाई लगभग 20 फीट से अधिक है।
इसमें दुर्गा की प्रतिमा के अलावा लक्ष्मी, गणेश, कार्तिक भगवान के बेहतर मूर्ति बनाई जा रही है। दुर्गापूजा में जयीछपरा, निर्खापुर, साईपुर नई बस्ती, नवकाटोला, डेरापर के आसपास के गांवों का भरपूर सहयोग मिलता है। इसके अलावा पूजा में निरंतर सहयोग करते हैं। हिन्दू – समुदाय के लोग काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
यह भी पढ़े
कमालुचक दोहरे हत्याकांड में वांछित विकास यादव गिरफ्तार
दीदीजी फउंडेशन संस्कारशाला में नि: शुल्क एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन
पटना में पुलिस के हत्थे चढ़े 6 बालू माफिया, लूट के दौरान बरामद हुआ जखीरा
Raghunathpur: अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्ग मतदाताओं को BDO ने किया सम्मानित