सिसवन की खबरें : रामगढ़ पंचायत मेंं ग्राम सभा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायत में सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। आयोजित ग्राम सभा के दौरान पंचायत के विकास को लेकर चलने वाले योजनाओं के विषय में चर्चा की गई। बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ घुरघाट सहित 13 पंचायत में ग्राम सभा आयोजन के दौरान सभी वार्ड सदस्यों सहित सभी वार्ड के ग्रामीण उपस्थित रहे।
शराब पीने के आरोप में युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीने के आरोप मे एक युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया. जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि ओपी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी प्रकाश माली को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया.मेडिकल जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.
जनसंवाद कार्यक्रम का होगा आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
सिसवन प्रखंड के भागर पंचायत में मंगलवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा सोमवार को स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा चलने वाली योजनाओं के विषय में जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को विस्तृत ढंग से जानकारी दी जाएगी जिसको लेकर तैयारी की जा रही है। बताते चले की भागर पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में चल रही है।
ग्राम सभा में योजनाओं की दी गयी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
हसनपुरा प्रखंड के सभी पंचायत में चलने वाले पंचायत स्तर योजनाओं की जानकारी देने को लेकर ग्राम सभा का हुआ आयोजन।बताते चले कि हसनपुरा प्रखंड के सभी पंचायत में पंचायत स्तर पर चलने वाले पंचायत के विकास को लेकर होने वाले कार्यों को जानकारी देने के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
पदयात्रा निकला
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
रघुनाथपुर प्रखंड के नवादा मोड़ के समीप जन सुराज द्वारा निकाला गया पदयात्रा रघुनाथपुर प्रखंड के नवादा मोड़ के समीप सोमवार को जान स्वराज के सदस्यों द्वारा पदयात्रा निकल गया पदयात्रा के दौरान जन स्वराज का सदस्य द्वारा गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।
- यह भी पढ़े
गणना के बाद कितनी है बिहार की आबादी?
महारानी बनारस महिला महाविद्यालय रामनगर में स्वच्छता के बारे में नुक्कड़ नाटक के द्वारा समझाय गया
बच्चों ने माल्यार्पण कर दी गांधी जी व शास्त्री जी को श्रद्धांजलि