एटीएम कार्ड बदलकर युवक के अकाउंट से उड़ाए 39 हजार रुपए
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले में ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में ठगों द्वारा लगातार तरह तरह हथकंडे अपनाकर लोगों से ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ताज़ा मामला जिले के बनियापुर बाजार में स्थित एक एटीएम से सामने आ रहा है जहां एक जालसाज ने बातो ही बातो में एटीएम कार्ड बदलकर युवक के बैक खाते से 39 हजार रुपए की निकासी कर ली है।
इस संबंध में पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित युवक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के चांद पुर निवासी श्यामदेव प्रसाद के रूप में हुई।
इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि वह रूपए की निकासी करने के लिए बनियापुर स्थित एसबीआई एटीएम पर गये हुए थे वहां से 20 हजार रुपए कि निकासी करने के बाद अपना बैलेंस चेक करने के लिए कार्ड को मशीन में लगा रहा था। तभी पीछे खड़े एक अंजान व्यक्ति ने अपने झांसे में लेकर मेरा कार्ड बदल लिया मुझे छपरा जाने की जल्दबाजी के कारण में अपना कार्ड ध्यान से नहीं देख सका इस बीच महज आधे घंटे बाद ही उनके खाते से 38 हजार रुपए निकासी का मैसेज आया जिसके बाद युवक को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और पीड़ित ने पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े
प्रश्न पत्र लीक होने के बाद बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द
Raghunathpur: फुलवरिया पंचायत की पूर्व मुखिया ने STET के दोनों पेपरो में किया क्वालीफाई
जातिगत जनगणना से मोदी सरकार बचती क्यों दिख रही है?
खनुआ नाला पर बनी 38 और दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर,