रेल में मोबाईल चोरी की घटना में संलिप्त अपराधकर्मी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के बीच किलो मीटर सं0-51/55 के पास एक पुरुष व्यक्ति का स्नओमर की घटना घटित हुई थी, उक्त घटना की प्रारम्भिक जाँच से गतिमान गाड़ी सं0-15550 डा० जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा रेल यात्री का मोबाईल छिनकर भागने का पिछा करने के क्रम में यात्री ट्रेन से गिर कर कट जाने से मृत्यु होने की बात प्रकाश में आयी ।
जिस संबंध में गुजफ्फरपुर रेल थाना कांड सं0 275 / 23, दिनांक 14.08.2023, धारा 304 /356/379 भा0द0वि० विरूद्ध अज्ञात दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।उक्त घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गठित एस०आई०टी० द्वारा अग्रतर तकनीकि अनुसंधान में साक्ष्य के आधार पर घटना के मुख्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं चोरी गये समानों की बरामदगी हेतु निरंतर छपामारी कर आज दिनांक- 03.10.2023 को मो० अफजल, पे० मो० शमीम, सा० ब्रह्मपुरा किला चौक, थाना ब्रहमपुरा, जिला मुजफ्फरपुर को कांड में चोरी गये मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर कांड का सफल उदभेदन किया गया। यह कार्य रेल पुलिस, मुजफ्फरपुर का अति सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। आमजनो से अनुरोध है कि रेल पुलिस की सहायता करे।
यह भी पढ़े
पटना हाई कोर्ट ने केके पाठक के इस आदेश को किया रद्द, कोचिंग संचालकों के पक्ष में आई अच्छी खबर
शराब के साथ-साथ चोरी की गाड़ियों का भी करता था धंधा, पुलिस ने 10 लाख कैश के साथ पकड़ा
एटीएम कार्ड बदलकर युवक के अकाउंट से उड़ाए 39 हजार रुपए
Raghunathpur: फुलवरिया पंचायत की पूर्व मुखिया ने STET के दोनों पेपरो में किया क्वालीफाई