लायंस क्लब छपरा टाउन ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
समय हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में डफोडिल्स इन्फेंट स्कूल में हुआ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
अंतर्राष्ट्रीय स्वयसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन और समय हॉस्पिटल के द्वारा नि:शुल्क मेगा चिकित्सा कैंप का आयोजन,डफोडिल्स इन्फेंट स्कूल, दहियावाँ नगीना सिंह गली छपरा के प्रांगण में आयोजन किया गया, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सौ से अधिक लोगो ने फ्री मेडिकल चेकअप कराया। इस दौरान बीपी, सुगर, यूरिया एसिड का नि:शुल्क जांच कर रोगियों के बीच दवाई का भी वितरण किया गया।
समय हॉस्पिटल के डॉक्टर अमितोष आनंद ने कहा की समय समय पर प्रत्येक व्यक्ति को रूटीन चेकअप करना चाहिए, ताकि समय से पहले गंभीर बीमारियों का पता लग सके।
डफोडिल्स इन्फेंट स्कूल के निर्देशक शोएब मेंहदी ने कहा की लायंस क्लब के द्वारा मेरे कैंपस में जनमानस के साथ साथ मेरे स्कूल के बच्चो का भी स्वास्थ जांच किया गया ये सराहनीय प्रयास है।
वही लायंस सदस्य लायन शबाज हसन ने कहा की लायंस क्लब के द्वारा हमेशा से ही विभिन्न जगहों पर सहयोग हॉस्पिटल के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर लगाया जाता रहा है ताकि लोग इसका लाभ ले सके और अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक हो सके।
वही लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन लायन मयंक जायसवाल ने बताया कि हम सभी लायंस सदस्य अधिक से अधिक जनसेवा हो इसके लिए मैं प्रयासरत रहते है।
इस चिकित्सा शिविर के दौरान लायंस अध्यक्ष गोविंद सोनी, लायन आदित्य सोनी, लायन राज, लायन मयंक जायसवाल,लियो अमित सोनी ,मनीष कुमार, लियो सलमान आदि सदस्यो ने सेवा कार्य किया।
यह भी पढ़े
मशरक में जिलाधिकारी के जन संवाद की सफलता को लेकर बैठक आयोजित
दुर्गा पूजा के दसवें दिन होता है विजया दशमी